पाक पर जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत ने विश्वकप के अपने सबसे महत्वपूर्ण मैच में से एक में आज पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा कर इस विश्वकप (World Cup) में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है और पॉइंट टेबल में भी 6 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच गया है। टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को पहले बैटिंग का न्योता देने के बाद रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्व क्षमता को 1 लाख से अधिक लोगों से भरे स्टेडियम में बखूबी दिखाया और टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान टीम को केवल 191 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसके बाद भारत ने सिर्फ 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त करते हुए पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023 में धमाल..टीम इंडिया के शेरों ने कर दिया कमाल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान मैच.. 2019 से कितनी बदली है टीम?
पाक पर जीत के ये रहे हीरो
मोहम्मद सिराज
सबसे पहले बात करते है मैच के पहले हीरो के बारे में और वो हीरो है मोहम्मद सिराज। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने पहले 7 ओवर में बिना विकेट गिरे एक सधी हुई शुरुआत करती हुई दिखी लेकिन तभी मियां सिराज ने इस पार्टनरशिप को तोड़कर पाकिस्तान टीम को पहला झटका दिया। जिसके बाद टीम इंडिया मैच में धीरे धीरे अपनी पूरी पकड़ बना ली। मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में भले ही 50 रन दे दिए लेकिन पाक टीम के 2 महत्वपूर्ण विकेट अब्दुल्ला शफीक और रिजवान के साथ 83 रन की पार्टनरशिप कर पाक टीम को मजबूत स्थिति में लाने वाले कप्तान बाबर आजम का सबसे बड़ा विकेट हासिल किया। सिराज ने दोनों विकेट तब लिए जब पाक टीम मजबूत स्थिति में होती दिखी।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के बॉलिंग के जान जिगर या दिल या सबकुछ कहिये वो हैं जसप्रीत बुमराह और इस मैच में मैन ऑफ दी मैच रहे बुमराह ने क़ातिलाना गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 1 मेडन के साथ सिर्फ 19 रन देकर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं मोहम्मद रिजवान और शादाब खान के विकेट लिए।
रोहित शर्मा
मैच में तीसरे हीरो रहे खुद कप्तान रोहित शर्मा। रोहित ने पहले अपनी कप्तानी से लाखों दर्शकों के बीच वाहवाही लूटी फिर जब बैटिंग करने उतरे तो अफ़रीदी के पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए अपने इरादे साफ कर दिये और 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन कूट डाले।

Pic Social Media

कुलदीप यादव
विश्वकप में टीम इंडिया के जो सबसे स्पेशल खिलाड़ी है वो है मैजिक मैन कुलदीप यादव जो अपनी गेंदों से आजकल हर मैच में चमत्कार करते हुए दिख रहे हैं। कुलदीप ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया और 10 ओवर में केवल 35 रन देते हुए सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद को एक ही ओवर में आउट कर के पाक टीम को बैकफ़ुट पर ला खड़ा कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान टीम तास की पत्तो के तरह बिखर कर रह गई।

Pic Social Media

हार्दिक पंड्या
टीम में बतौर ऑल राउंडर खेल रहे है हार्दिक पंड्या ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और जब पाक टीम का स्कोर मजबूती के साथ 12 ओवर में 70 पार गया था तब पंड्या ने टीम को विकेट दिलाते हुए मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई और 6 ओवर में 34 रन देकर इमाम-उल-हक और मोहम्मद नवाज़ के विकेट लिए।
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के लिए 2019 विश्वकप में सबसे बड़ी समस्या थी मिडिल ऑर्डर में किसी भरोसेमंद बल्लेबाज का न होना लेकिन इस बार टीम इंडिया ने ये जिम्मेदारी दी है श्रेयस अय्यर को और अय्यर ने पाक के खिलाफ अपनी इस भूमिका को पूरी तरह से निभाया। 79 रन पर विराट के आउट होने के बाद अय्यर ने पहले कप्तान रोहित के साथ पहले 77 रन की पार्टनरशिप की फिर केएल राहुल के साथ नाबाद 53 रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत की दहलीज़ तक ले गए।

Pic Social Media

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi