Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के 19 गांवों को स्मार्ट विलेज (Smart Village) बनाया जाएगा। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) ने ग्रेटर नोएडा के 19 गांव लगभग 156 करोड़ रुपये में स्मार्ट गांव बनाने की तैयारी कर ली है। इन गांवो में शहरों की तरह की सुविधाएं विकसित होंगी। खास तौर पर इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida में ‘डॉग अटैक’..मासूम बच्ची को कई जगह काटा
गांवों में ऑप्टिकल फाइबर, लाइब्रेरी, सामुदायिक केंद्र, बेहतर सड़क, स्कूलों का कायाकल्प आदि कार्य किए जाएंगे। प्राधिकरण ने इस वित्तीय वर्ष में स्मार्ट विलेज की सूची में सात नए गांवों को भी शामिल कर लिया है। इनमें उस्मानपुर, कादरपुर, रबुपूरा, चांदपुर, जगनपुर समेत दो अन्य गांव शामिल हैं। इन्हें स्मार्ट विलेज बनाने के लिए प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वर्ष 19 स्मार्ट विलेज के साथ 108 अन्य गांवों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 186 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट विलेज पर बीते साल 68 करोड़ और दूसरे गांवों पर 56 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस साल गांवों का बजट दो से तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है। प्राधिकरण का मानना है कि गांवों में इंटरनेट स्पीड समेत लाइब्रेरी की सुविधा होने से यहां रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही दूसरे कामों में भी मदद मिलेगी। अभी जेवर के कई गांव ऐसे हैं, जहां इंटरनेट स्पीड काफी धीमी है। इसके लिए प्राधिकरण यीडा क्षेत्र में घर पर मोबाइल टावर लगाने की अनुमति भी प्रदान करेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
उद्यान के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च करेगा प्राधिकरण
आपको बता दें कि प्राधिकरण उद्यान के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। बीते साल उद्यान पर मात्र 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इससे शहर को सुंदर बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्राधिकरण शहर में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों पर पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे शहरों में सड़क निर्माण, सीवर, बिजली, आदि कामों को पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः जानिए अचानक क्यों चर्चा में आईं ग्रेटर नोएडा की CEO मेधा रूपम?
तीन सेक्टरों में भूमि अधिग्रहण होगा
यमुना विकास प्राधिकरण सेक्टर-28, 21 और 34 में बाकी भूमि का अधिग्रहण भी करेगा। आपको बता दें कि सेक्टर-21 में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। यहां कुछ भूमि का अधिग्रहण होना अभी बाकी है। सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क और डाटा सेंटर प्रस्तावित है, तो वहीं सेक्टर-34 में कॉमर्शियल गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। प्राधिकरण इन सेक्टरों की पूरी भूमि का अधिग्रहण भी इसी साल करेगा।
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्यों को गति देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस वर्ष शहर से लेकर गांव तक विकास कार्यों पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।