Noida के DND पर जल्द ही खत्म होगा जाम का झाम
Noida News: दिल्ली- NCR में रहने वाले लोगों को लगभग हर दिन ही जाम का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसने के कारण न सिर्फ लोगों का समय बर्बाद होता है बल्कि पैसा और एनर्जी भी बर्बाद होती है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida)-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में भी आए दिन जाम (Jam) की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई कोशिश की जा रही हैं। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने शहर की सबसे व्यस्त सड़कों पर वाहनों के दबाव का आकलन किया गया है। इसमें पता चला कि सुबह और शाम के पीक आवर में डीएनडी (DND) से लेकर सेक्टर-14ए लिंक रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम (Traffic jam) का लोगों को सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः Noida: फ्लैट खरीदारों को पजेशन नहीं देने के एवज में इन 10 बिल्डरों पर जुर्माना
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में बच्चे के हाथ में फटी मोबाइल बैटरी
हर दिन 5 लाख लोग करते हैं सफर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीएनडी (DND) से लेकर सेक्टर-14ए लिंक रोड तक के क्षेत्रों में सुबह और शाम के पीक टाइम में जाम की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। डीएनडी से नोएडा आने वाली सड़क की क्षमता लगभग 70 हजार वाहन की है, लेकिन यहां से हर दिन लगभग 5 लाख आते जाते हैं। यह समस्या डीएनडी के बाद और भी बढ़ जाती है, क्योंकि यह सड़क सेक्टर-15ए और 16ए के बीच पतली है। दिल्ली की तरफ से 6 लेन हैं, जबकि नोएडा की तरफ 4 लेन और लूप पर मात्र 2 लेन रह जाती हैं। इस कारण से चिल्ला से महामाया जाने वाली सड़क और कालिंदी कुंज वाली सड़क पर भी ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है और जाम की स्थिति बन जाती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस तरह कम होगा जाम
इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस स्थिति का समाधान ढूंढने के लिए अधिकारी रिपोर्ट बना रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण को इस संबंध में प्रस्ताव सौंपे जाएंगे, जिसमें सेक्टर-15ए से 16ए के बीच सड़क के चौड़ीकरण की योजना शामिल है। इसको लेकर एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। इन प्रयासों से नोएडा में जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है।