उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेकर अन्य कई राज्यों के मौसम में भारी बदलाव दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इससे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम तेज़ी से बदलने लगा है। साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम के बदलाव दिखना शुरू हो गया है। इससे 27-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Alert: चालान का काम तमाम..बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ेंः Noida में बसने जा रहा आध्यात्मिक शहर..निवेश करने वालों की होगी चांदी
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 26 नवंबर से मौसम में बदलाब देखने को मिल रहा है।27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ का तगड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तमिलनाडु, केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभवाना है। लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। गोवा, दक्षिणी कोंकण और गोवा के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है।