13 builders received notice

Greater Noida West की इस सोसायटी में पूरी रात बिजली नहीं आई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी आपना असर दिखा रही है। तेज गर्मी से सभी परेशान हैं। मई के महीने में ही जून वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी के साथ-साथ लोग बिजली विभाग (Electricity Department) से भी परेशान हैं। नोएडा (Noida) में गांव के साथ सेक्टरों के अब हाईराइज सोसाइटी में भी बिजली की समस्या से निवासियों की हालत खराब है। रात में ला रेजिडेंशिया सोसाइटी (La Residencia Society) में करीब 8 घंटे तक बिजली कटी रही, जिसके कारण वहां रहने वाले 1600 से अधिक परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी गर्मी की वजह से पूरी रात बेचैन रहे।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस पॉश सोसायटी के डॉक्टर से स्नेचिंग..पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

नाराज रेजिडेंट्स ने कटवाई मार्केट की बिजली

इसको लेकर सुबह नाराज रेजिडेंट्स ने सोसाइटी के इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज (Electricity Incharge) हेमेंद्र को उनके ऑफिस में घेर लिया और समस्या को समझने की पूरी कोशिश की। जांच में यह सामने आया कि पिछले 8-10 महीनों में सोसिएटिन में नए टावर बनाए गए थे, जिनमें अनाधिकृत रूप से कई जगहों पर बिजली का कनेक्शन दिया गया था। ला गैलेरिया मार्केट में 10-15 दुकानों और एक 12,000 वर्ग फुट के जिम में भी अनाधिकृत बिजली कनेक्शन दिया गया था। नाराज रेजिडेंट्स ने पूरी मार्केट की बिजली कटवा दी और डीजी रिपेयर का काम शुरू कराया।

रेजिडेंट्स हैं नाराज

निवासियों के मुताबिक शाम तक डीजी रिपेयर (DG Repair) का काम पूरा होने की उम्मीद है, जिससे सोसाइटी में ओवरलोडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। सोसाइटी के निदेशक से बातचीत में पता चला है कि आगामी सप्ताह में नया डीजी जनरेटर आ जाएगा। इस घटना से रेजिडेंट्स में काफी नाराजगई है क्योंकि अनाधिकृत बिजली कनेक्शन देने से न केवल उन्हें परेशानी हुई, बल्कि बिजली चोरी भी हुई है। अब निवासी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।