विश्वकप हार के बाद ड्रेसिंग रूम में छा गया था मातम,टूट गए थे रोहित-विराट

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

World Cup: 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था और विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फुट-फुट कर रो रहे थे इस बात का खुलासा खुद उस समय ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किया है।
ये भी पढे़ंः किंग कोहली को क्या हो गया..क्रिकेट छोड़ देंगे क्या?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिव्या के बाउंसर का शिकार हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद दिल दहला देने वाले दृश्यों को याद किया। अश्विन ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों हार के बाद खूब रो रहे थे।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- हां, हमने दर्द महसूस किया। रोहित और विराट रो रहे थे। यह देखकर बुरा लगा। यह टीम एक अनुभवी टीम थी। हर कोई जानता था कि क्या करना है और मैच में उनका क्या रोल है। यह प्रोफेशनल क्रिकेट है। हर कोई अपनी दिनचर्या, वॉर्म-अप जानता था। मुझे लगता है कि दो नैसर्गिक नेतृत्वकर्ताओं ने टीम को वह करने का मौका दिया जो टीम करना चाहती थी और वैसा माहौल बनाया।

Pic Social Media

अश्विन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि अश्विन ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने और पहली गेंद से गेंदबाजों के पीछे जाने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी की सराहना की। हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि रोहित एक बेहतरीन इंसान हैं और हर किसी को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि आप भारतीय क्रिकेट को देखें तो हर कोई आपको बताएगा कि एमएस धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। रोहित शर्मा एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं। वह टीम में हर एक व्यक्ति को समझते हैं, वह जानते हैं कि हममें से प्रत्येक को क्या पसंद और क्या नापसंद है। उनके पास है शानदार समझ है। वह प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करते हैं।’

गौरतलब है कि 2013 के बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है और इस बार भारत की मेजबानी में खेले जा रहे थे। वनडे विश्वकप में सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया तीसरी बार विश्वकप जीतने में जरूर कामयाब होगी। लेकिन लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफ़र तय करने वाली टीम इंडिया को 19 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर कभी न भूलने वाली हार दे दी जिसके बाद पूरे देश मे मातम जैसा माहौल बन गया था।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi