Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स हाउसिंग सोसाइटी (Amrapali Golf Homes Housing Society) में जमकर बलाव हो गया है। कोर्ट रिसीवर (Court receiver) के द्वारा आजाद सिंह नामक एक व्यक्ति को एओए अध्यक्ष बनाया गया है। एओए चुनाव और गृह स्वामियों से ज्यादा पैसे लेने को लेकर बैठक होनी थी। आरोप है कि इस बैठक में पहुंचे लोगों को सिक्योरिटी गार्ड्स ने गेट पर ही आने से रोक दिया। इसका जब विरोध हुआ तो सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक महिला को सुरक्षाकर्मी की लाठी लग गई।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के लोगों के लिए गुड न्यूज़..ये रास्ता खुल गया है
मूलभूत सुविधाओं पर एओए ने नहीं किया काम
आम्रपाली गोल्फ होम्स हाउसिंग सोसाइटी (Amrapali Golf Homes Housing Society) के निवासी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कोर्ट रिसीवर ने 8 जुलाई 2023 को एक एओए का गठन किया था, जिसका काम था कि सोसाइटी में मेंटेनेंस काम हों। सभी होम बायर्स इस बात से परेशान हैं कि एओए इस समय मेंटेनेंस से जुड़ी किसी तरह की सुविधा के लिए काम नहीं कर रही है। कोर्ट रिसीवर ने एओए अध्यक्ष आजाद सिंह को बनाया है।
बाहरी घर खरीदारों बैठक में आने से रोका
एओए को लेकर बैठक रखी गई। जिसमें सभी फ्लैट बायर्स को बुलाया गया था। इस दौरान वह फ्लैट बायर्स भी बैठक में शामिल होने के लिए आए, जो सोसाइटी में नहीं रहते। वह लोग दिल्ली और दूसरे स्थान पर रह रहे हैं। घर खरीदार सब सामान है। बैठक में सभी घर खरीदारों को बुलाया गया, लेकिन एओए अध्यक्ष आजाद सिंह ने सिक्योरिटी मैनेजमेंट से यह कहा कि बाहर के फ्लैट बायर्स को इस बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा, जो पूरी तरह से गलत था।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मंत्रा1 के निवासी नहीं देंगे मेंटेनेंस..जानिए क्यों?
सोसाइटी में हुआ हंगामा
जब फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) बैठक में शामिल के लिए आए तो सुरक्षाकर्मियों ने उनको सड़क पर रोक लिया। इस दौरान खूब बहस हुई। तभी सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चला दी और वह एक महिला को लग गई। महिला को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। इस मामले के बाद सोसाइटी के अंदर और बाहर दूसरे स्थानों पर रहने वाले लोगो में आक्रोश पैदा हो गया। सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच एओए अध्यक्ष पर लोगों ने काली स्याही फेंक दी।
कोर्ट रिसीवर और थाने पर पहुंचा मामला
हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैसे भी करके मामले को शांत करवाया। उसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। सोसाइटी के निवासी और एओए अध्यक्ष थाने पहुंचे। इस दौरान दोनों एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में समझौता हो गया। समझौता इस बात पर हुआ है कि एओए अध्यक्ष ने अपना कार्यकाल समाप्त करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोर्ट रिसीवर के पास पूरा मामला जाएगा। उसके बाद जो भी फैसला होगा, उनके आदेश पर होगा। फिलहाल सोसाइटी के भीतर शांति का माहौल है।