Greater नोएडा की इस सोसायटी में दूसरे दिन भी बवाल मचा है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर-16सी स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी (Mahagun Mywoods Society) में हाउसकीपिंग स्टाफ (Housekeeping Staff) का दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। सफाई कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। हाउसकीपिंग स्टाफ के हड़ताल के कारण सोसाइटी की सफाई व्यवस्था ठप हो गई और जगह जगह गन्दगी का अम्बार लग गया है। इस वजह से निवासियों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida जेवर एयरपोर्ट के ट्रायल रन की तारीख़ आ गई! जानिए कब से उड़ेंगी फ्लाइट?

Pic Social Media

सफाई कर्मियों को दो महीने से वेतन न मिलने के कारण वे दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। सफाईकर्मी सोसाइटी में आए और सभी एक जगह इकठ्ठा होकर हड़ताल पर बैठ गए। सफाई कर्मियों ने कहा कि पिछले महीने भी वेतन नहीं मिला है, इसलिए वे हड़ताल किए थे, तब बिल्डर प्रबंधन ने होली से पहले पूरा पैसा देने की बात कही थी। लेकिन अब होली का त्यौहार बिलकुल नजदीक आ गया है। वेतन नहीं मिला, बिना पैसों के त्यौहार कैसे मनाएंगे।

सोसाइटी निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में सभी सफाई कर्मचारी एक एजेंसी के अंतर्गत काम करते हैं। एजेंसी वालों का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें कई महीनो से पेमेंट नहीं किया है। जब तक एजेंसी को पैसे नहीं मिलते, एजेंसी अपने कर्मचारियों को पैसे कैसे दे।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में लूट..किसने दी छूट?

सोसाइटी में साफ़ सफाई का काम बंद होने और जगह जगह गन्दगी फैलने के कारण निवासी भी परेशान हैं। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि बिल्डर हमसे रखरखाव के नाम पर एडवांस में पैसे लेता है लेकिन रखरखाव एजेंसी को पैसे नहीं दे रहा। एडवांस पैसे देने के बाद भी निवासियों को परेशानी का ही सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी के लगभग 350 निवासियों ने बिल्डर को फ़ोन किया, हालांकि बिल्डर ने कुछेक फ़ोन ही उठाए। निवासियों के दिन भर फ़ोन करने के बावजूद देर शाम तक सफाई कर्मियों का वेतन नहीं दिया गया था।