पंजाब के इन Students के लिए सिर्फ आज ही है मौका, पढ़िए खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के इन छात्रों के लिए सिर्फ आज का ही मौका है। बता दें कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा सेशन 2024-25 के लिए 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) और 10 मेरिटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दाखिला परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की थी जिसका परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया गया था। इन 118 एसओई स्कूलों (SOE Schools) में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए काउंसलिंग 15 मई से हरेक स्कूल ऑफ एमिनेंस में और 10 मेरीटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के संबंध में काउंसलिंग 9 मई से जिला स्तर पर सेंट्रलाइज्ड शुरू की गई थी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा महंगा हुआ, साल में तीसरी बार बढ़े रेट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

विभाग ने अब एक पत्र जारी करके कहा है कि एमिनेंस स्कूलों (Eminence Schools) और मेरिटोरियस स्कूलों (Meritorious Schools) में दाखिले के लिए काउंसलिंग के दौरान दाखिल हुए विद्यार्थियों द्वारा सीट बदलने के लिए बार-बार मांग की जा रही है।

आज ही तक है मौका

विभाग द्वारा ऐसे विद्यार्थियों (Students) जो स्कूल ऑफ एमिनेंस में अलॉट की गई सीट को छोड़कर मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं और जो मेरिटोरियस स्कूलों में अलॉट की गई सीट को छोड़कर स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला लेने चाहते हैं, उनको 5 जून तक एक बार सीट रद्द करने का मौका दिया गया है।

जो विद्यार्थी स्कूल ऑफ एमिनेंस में अपनी सीट रद्द करवा कर मेरिटोरियस स्कूल में सीट प्राप्त करना चाहते हैं, वे विद्यार्थी अलॉट किए गए स्कूल ऑफ एमिनेंस और मैरिटोरियस स्कूल में 5 जून तक पेरेंट्स से हस्ताक्षर करवा कर अर्जी जमा करवाकर अपनी सीट रद्द करवा सकते हैं।

5 जून के बाद किसी भी विद्यार्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और किसी भी विद्यार्थी की सीट रद्द नहीं की जाएगी। अगर विद्यार्थी द्वारा पहले भी इस संबंध में आवेदन दिया गया है फिर भी उसे नया आवेदन संबंधित स्कूलों में जमा करवाना होगा, यानी इस सूचना से पहले प्राप्त की गई किए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के थानों में अब 2-2 इंस्पेक्टर होंगे पोस्टेड..पढ़िए पूरी खबर

सीट रद्द करने के संबंध में विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मेरिटोरियस स्कूलों (Meritorious Schools) में सीट रद्द करवाने वाला विद्यार्थी दोबारा किसी भी मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला प्राप्त करने की योग्य नहीं होगा। इसी तरह स्कूल ऑफ एमिनेंस में सीट रद्द करवाने वाला विद्यार्थी दोबारा किसी भी स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला प्राप्त कर नहीं कर सकेगा।

इस संबंध में किसी भी विद्यार्थी का क्लेम विचारणीय नहीं होगा। सीट रद्द करवाने वाले विद्यार्थियों को स्पष्ट किया गया है कि स्कूल ऑफ एमिनेंस अथवा मेरिटोरियस स्कूलों में सीट खाली होने की सूरत में ही सीट अलॉट की जाएगी।