डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की CM Yogi की जमकर तारीफ
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सिसायी पारा हाई हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाव मौर्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा होती रहती है। इसी बीच मिर्जापुर के मझवा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। केशव मौर्य ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं और देश में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं।
ये भी पढ़ेंः Olympic विजेताओं के लिए CM Yogi ने खोला खजाना..ललित-राजकुमार को 1-1 करोड़ देंगे
उपमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से ही यह चर्चा होने लगी है कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच की दूरियां समाप्त हो गई है? क्या दोनों में अब सब कुछ ठीक हो गया? और आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक केशव मौर्य ने योगी की तारीफ कर दी।
खबर यह भी सामने आ रही है कि इस तारीफी बयान के पीछे उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा के उपचुनाव हैं। लेकिन 10 सीट जिताने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य दोनों की है, लेकिन दोनों को दो- दो सीटें विशेष रूप से जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के जिम्मे मिल्कीपुर और कटेहरी है तो केशव मौर्य के जिम्मे मझवां और फूलपुर है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM Dhami ने प्राइमरी असिस्टेंट टीचर्स को दिए नियुक्ति पत्र
आपको बता दें कि केशव मौर्य के इस बयान के पीछे माना जा रहा है कि बीजेपी ने दोनों नेताओं को विवाद और मतभेद को समाप्त करने के लिए और इसे आगे आगे ना ले जाने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि ऐसा संदेश भी भेजा गया है कि दोनों एक आवाज और एक पेज पर दिखाई दें। लेकिन पार्टी के अंदर खाने कई लोगों का मानना यह भी है किसी को नाराज करके चुनाव जीता नहीं जा सकता। ऐसे में, मझवां, फूलपुर, मिल्कीपुर और कटहरी में पार्टी की रणनीति है कि ओबीसी और सवर्ण को लेकर पार्टी के भीतर कोई लकीर न खिंचे। ऐसा ना हो कि केशव मौर्य और योगी आदित्यनाथ के मतभेद की बातें और बयान की वजह से पार्टी को नुकसान हो।
जानिए क्या कहा था मौर्य ने
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ‘देश मे भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी। आप भी यह जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में तेज काम कर रही है। दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है क्या… और देश योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है क्या? दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे पीएम मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में हो रहा है।
बीजेपी को लोकसभा में हुआ था नुकसान
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 2014 और 2019 के मुकाबले उत्तर प्रदेश में आधी सीटों पर सिमट गई थी। इसके बाद हार की जिम्मेदारी तय करने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार और पार्टी संगठन के बीच तकरार ठनी थी। राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपी भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है।