Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन माईवुड्स सोसायटी (Mahagun Mywoods Society) में सफाई कर्मचारियों (Cleaning Staff) की हड़ताल चल रही है। सोमवार को भी कर्मचारियों ने प्रबंधन (Management) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी हड़ताल जारी रखी। सफाई कर्मचारियों (Cleaning Staff) ने आरोप लगाया है कि 2 महीने से वेतन न मिलने पर उन्होंने हड़ताल करना पड़ रहा है। जब तक वेतन नहीं मिलता तब तक उनका हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida के ATS ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी..फ्लैट ख़रीदारों का अब क्या होगा?
तीन दिन से लगातार जारी है हड़ताल
आपको बता दें कि महागुन माईवुड्स सोसायटी (Mahagun Mywoods Society) में पिछले तीन दिनों से लगातार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। सभी कर्मचारी सुबह सोसायटी में आते हैं, लेकिन कोई काम नहीं कर रहे हैं। सभी कर्मचारी एकत्र होकर बेसमेंट में जाकर हड़ताल पर बैठ जाते हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन द्वारा वेतन न देने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। घर का राशन भी समाप्त हो चुका है। वहीं बच्चों के स्कूल खुलने वाले हैं, इसलिए उनकी स्कूल फीस भी जमा करनी है, लेकिन प्रबंधन न तो सुन रहा है और न ही वेतन दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1 से ओला कैब पकड़ने वाले पहले यें ख़बर पढ़ लें
निवासी को हो रही है परेशानी
सफाई कर्मचारी (Cleaning Staff) के हड़ताल पर जाने के कारण निवासी परेशान हैं। निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कूड़ा नहीं हट रहा है। हर तरफ गंदी फैली हुई है। सफाई कर्मचारियों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाना चाहिए। जिससे की सोसायटी में सफाई का काम फिर से शुरू हो सके।