Noida की इस सोसायटी में खूब बवाल, AOA पर लगे यह आरोप
Noida News: नोएडा की एक सोसाइटी में जमकर बवाल हुआ है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-74 में स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी (Grand Ajnara Society) के निवासियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (Apartment Owners Association) ने किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक का उद्देश्य पिछले बैंक एकाउंट की समीक्षा, कार्यों की चर्चा और आगामी चुनाव के लिए इलेक्शन कमेटी (Election Committee) का गठन करना था।
ये भी पढे़ंः Greater Noida से दिल्ली जाना आसान..फ़िल्म सिटी पर नहीं मिलेगा जाम!
एओए पर घोटाले का आरोप लगाया
इस बैठक की शुरुआत में ही सोसाइटी के वर्तमान उपाध्यक्ष, जो एक वरिष्ठ नागरिक भी हैं, उन्होंने एओए-3 (AOA-3) के सचिवों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एओए के सचिवों पर बड़े पैमाने पर घोटालों और पैसों की चोरी की बात कही। उपाध्यक्ष ने आरोप लगाए हुए कहा कि सोसाइटी के कई महत्वपूर्ण कामों में घपले हुए हैं और निवासियों के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस बैठक में प्रस्तुत दस्तावेजों से पता चला कि कई मामलों में जीएसटी (GST) का भुगतान नहीं हुआ है, और साथ में ज्यादातर भुगतान बिना पक्के बिल के किए गए हैं, जिनकी कुल राशि लाखों में है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आज तक बैंक स्टेटमेंट भी नहीं किया गया शेयर
वहीं कुछ और वरिष्ठ नागरिकों ने यह आरोप लगाया कि वर्तमान एओए ने निवासियों के समूह में कभी भी वेंडरों की बिडिंग साझा शेयर नहीं की जो सबसे ज्यादा जरूरी थी। इसके साथ ही, निवासियों से आज तक बैंक स्टेटमेंट भी शेयर नहीं किया गया है, इससे पारदर्शिता की कमी साफ साफ दिखाई देती है। बैठक के बाद निवासियों का मानना है कि स्थिति काफी गंभीर है और इसमें उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है। निवासियों की शिकायतों के आधार पर रजिस्ट्रार ने एक ऑडिट कंपनी से ऑडिट कराने का आदेश दिया था, लेकिन वर्तमान एओए के अध्यक्ष अभिनव सेनी के सहयोग न होने के कारण ऑडिट प्रक्रिया में समस्या आ रही है। इस मामले में निवासियों ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बैठक में यह भी खुलासा हुआ है कि कुछ दस्तावेज और वीडियो मौजूद हैं, जो यह बताते हैं कि वर्तमान एओए ने इनकम टैक्स विभाग के साथ धोखाधड़ी की है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इस नामी स्वीट्स के खाने में निकला मरा हुआ कीड़ा!
नीलगिरी घास के नाम पर भी लाखों रुपये की पेमेंट
निवासियों के मुताबिक पिछले एक साल से वर्तमान एओए सीधे निवासियों से पैसे एकत्र कर रही है, जबकि पहले यह अधिकार बिल्डर को था। मल्टीपॉइंट सरकारी मीटर स्थापित होने के बाद निवासियों का पैसा सीधे एओए के खाते में जा रहा है। एक अन्य गंभीर आरोप में यह खुलासा हुआ कि नीलगिरी घास के नाम पर बिना उचित दस्तावेजों के लाखों रुपये की पेमेंट भी हो गई है। बैठक के दौरान बेसमेंट में सीमेंट की पटिया का काम को लेकर भी चर्चा हुई।
उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद एक पटिया की कीमत में भारी कमी आई, लेकिन इस मामले में भी लाखों रुपये के हेरफेर की बात सामने आई है। निवासियों ने बैठक के अंत में एओए के सचिवों से तत्काल त्याग पत्र देने की मांग की। सोसाइटी के निवासियों ने बैठक के दौरान और बाद में भी अपनी नाराजगी के साथ ही विरोध दर्ज कराया। बैठक के दौरान कई लोग चोर चोर के नारे लगाते हुए एओए के सचिवों के भागने की कोशिश पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। यह बैठक निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, और आने वाले दिनों में इस पर अधिक कार्रवाई होने की भी उम्मीद की जा रही है।