Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लोग आशियाना बनाने के लिए अपने पूरे जीवन भर की कमाई लगा देते हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या खत्म होने का नाम नहीं लेती। कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है नोएडा सेक्टर 46 में स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी (Gardenia Glory Society) से। जहां के निवासियों का कहना है कि वैसे तो हमारी सोसाइटी टॉप 20 में शामिल है लेकिन, यहां ढाक के तीन पात वाली कहानी है। फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) की तरफ से पूरा बकाया जमा कर दिया गया है लेकिन इसके बाद भी हमारे किसी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। और न ही OC (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेशन) ही मिला है। सोसाइटी में AOA का गठन नहीं है, जिसकी वजह से फायर फाइटिंग सिस्टम, लीकेज, लिफ्ट और अन्य कई तरह को समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West का ये बिल्डर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है!
इसी सोसाइटी में रहने वाले एडवोकेट कैलाश पांडेय कहते हैं कि यहां ढाक के तीन पात वाली कहानी है। यहां किसी भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन, किसी अधिकारी और बिल्डर हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। सोसायटी वासियों ने बताया कि लोगों ने 2010 के करीब फ्लैट बुक की शुरुआत की थी। इसका पजेशन 2015 में मिल जाना था जो 2018 में मिला। इसके बाद भी अभी तक रजिस्ट्री का मसाला अटका ही रह गया है। बिल्डर के ऊपर करोड़ों रुपए बकाया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के लाखों लोगों को जाम से बचाने वाला प्लान पढ़िए
गार्डेनिया ग्लोरी (Gardenia Glory Society) के दूसरे निवासी ने बताया कि बिल्डर को फ्लैट का पूरा बकाया दे दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी लगभग 650 करोड़ रुपये अथॉरिटी (Authority) का बिल्डर पर बकाया है। इसके कारण से हमारे फ्लैट की रजिस्ट्री रुकी हुई है। इसके साथ-साथ सोसाइटी में कई टावर को ओसी नहीं मिली है। इस वजह से लिफ्ट फाइल सिस्टम जैसे चीज अधूरी पड़ी हुई है। मेंटेनेंस सुधारने का नाम नहीं ले रहे। हम सोसायटी वासियों ने एओए का गठन करने की का विचार बनाया। लेकिन बिल्डर ने हाईकोर्ट से सोसाइटी में चुनाव न हो इसके लिए स्टे ले लिया है। इस कारण से सोसाइटी में चुनाव भी नहीं हो पा रहे हैं और हमे मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है।
बिल्डर ने नहीं दिया जवाब
गार्डेनिया ग्लोरी रिप्रेजेंटेटिव (Gardenia Glory Representative) अमित राय से जब इसको लेकर फोन किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। सोसाइटी में समस्याओं और रजिस्ट्री को लेकर लेकर संदेश भी छोड़ा गया। लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया।