नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टावर G1/1503 में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात 3 दिन पहले की बताई जा रही है। चोरों ने लैपटॉप के अलावा उसका लेदर बैग, सेफ्टी कैमरा मॉनिटर, डीवीआर, कैश, घड़ी, 2 पुराने मोबाइल फोन सब उठाकर ले गए।
सबसे हैरान करने वाली बात ये कि जब फ्लैट मालिक जो किसी काम से नोएडा से बाहर गए थे, जब वापस फ्लैट पर पहुंचे तो गैस चूल्हे के बर्नर खुले थे और पाइप लाइन को ऑन मोड में रखा गया था। जिसकी वजह से फ्लैट में गैस फैल गई थी। मास्टर बेडरूम का बाथरूम अंदर से बंद था और बाद में पुलिस को उसकी खिड़की का शीशा खुला मिला। बदमाशों ने खुले फ्लैटों के जरिए उनके फ्लैट में एंट्री ली थी। चोरी की जानकारी नौकरानी ने दी जिसके बाद फ्लैट मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन आए दिन सुपरटेक में चोरी की वारदात से यहां रहने वाले लोग दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।