Jyoti Shinde,Editor
3 जुलाई, दिन सोमवार.. ख़बरों की दुनिया में एक और नया धमाका होने जा रहा है.. 3 जुलाई 2023 से नया राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ चैनल India Daily Live आप सबों के बीच आपके घरों में दस्तक देगा।
जिसकी पहचान हर दिन राष्ट्र को समर्पित होगी। साफ है कि चैनल में ख़बरें राष्ट्रहित और देशहित के इर्दगिर्द ही दिखाई देंगी।
सबसे मज़बूत, सबसे ज़्यादा अनुभवी रिपोर्टिंग टीम, ख़बरों को धारदार तरीके से आप तक पहुंचाने वाले सबसे शानदार एंकर्स, दुनिया की बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी और क्वालिटी के साथ हिंदी ख़बरों की दुनिया में होने जा रही है ख़बरों की वापसी। क्योंकि यहां ख़बर ही चेहरा है। India Daily Live युवा पत्रकारों की ऐसी शानदार टीम है, जिन्होंने कई पर्दाफाश किया है। स्टिंग ऑपरेशन को पर्दे तक लाने वाले टीवी के पीछे रहकर ख़बरों से खेलने वाले माहिर खिलाड़ी इस जानदार टीम का हिस्सा हैं। चुनावी ख़बरों में भी हमारा कोई तोड़ नहीं है।
India Daily Live भविष्य का हिन्दी न्यूज़ इंडस्ट्री का लीडर साबित होगा। ख़बरों की सबसे सटीक समझ रखने वाली टीम के ज़रिए एक बार फिर बदलने जा रही है ख़बरों की परिभाषा। क्योंकि कल से यानि 3 जुलाई से लॉन्च हो रहा है आपका अपना India Daily Live।
इस न्यूज़ चैनल की कमान वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार शमशेर सिंह के हाथों में है। रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित शमशेर सिंह इससे पहले रिपब्लिक भारत और ज़ी हिंदुस्तान जैसे चैनलों को सफलतापूर्वक लॉन्च कर चुके हैं। उनके पास 25 सालों से ज़्यादा का अनुभव है। वो आजतक और इंडिया टीवी जैसे चैनलों में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। शमशेर सिंह इंडस्ट्री के वो चेहरे माने जाते हैं, जिनपर सफलता की गारंटी है। इसलिए इन्हें इंडस्ट्री का लीडर भी कहा जाता है।
इंडिया डेली की इस टीम का वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन भी हिस्सा हैं। जो आजतक में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जबकि रिपब्लिक भारत और एबीपी न्यूज़ में आउटपुट एडिटर के तौर पर सफलतापूर्वक कमान संभाल चुके हैं। मिहिर रंजन यहां कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
नीरज कुमार सिंह भी इंडिया डेली का हिस्सा हैं। यहां इनके हाथों में आउटपुट एडिटर की कमान है। इससे पहले नीरज ज़ी मीडिया में आउटपुट एडिटर रह चुके हैं। साथ ही ये रिपब्लिक भारत में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
चैनल में इनपुट एडिटर के तौर पर विवेक प्रकाश अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिन्हें रिपोर्टिंग से लेकर इनपुट तक का लंबा और शानदार अनुभव है। India Daily Live टीम की ग्राउंड रिपोर्टिंग सबसे बड़ी ताक़त है। चैनल का टैग लाइन हर दिन राष्ट्र को समर्पित है। India Daily Live पर दर्शक सिर्फ ख़बर ही नहीं देखेंगे। बल्कि खुद को ख़बरों से जोड़ेंगे और महसूस करेंगे। समाचार से समाधान तक पहुंचाने की हमारी पूरी कोशिश होगी।
कई नामचीन एंकर्स इंडिया डेली चैनल की टीम का हिस्सा बने हैं। जिनमें प्रत्यूष खरे, विवेक शांडिल्य और अदिति अवस्थी का नाम मुख्य रूप से शामिल है। ये एंकर्स मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज एंकर्स माने जाते हैं।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जैसी ख़बर होगी वैसे ही आपतक वो पहुंचे। इसके लिए हमारी रिपोर्टिंग टीम सीधे ग्राउंड ज़ीरो से वो ख़बरें आप तक पहुंचाएगी। ना कोई मिलावट, ना कोई सुनी सुनाई बातें। ख़बरें होंगी 100 परसेंट शुद्ध और सच्ची।