Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने लुधियाना (Ludhiana) में आयोजित सरकार-व्यापार मिलनी के दौरान व्यापारियों की बड़ी टेंशन दूर कर दी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 120 माइक्रोन के प्लास्टिक कैरीबैग (Plastic Carrybag) के निर्माण पर पाबंदी हटाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुतलक मंजूरी के लिए प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा।
ये भी पढ़ेः पंजाब में विकास की रफ़्तार..उद्योगपतियों-कारोबारियों ने की मान सरकार की तारीफ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
यही नहीं मुख्यमंत्री मान ने प्लास्टिक इंडस्ट्री (Plastic Industry) को अपग्रेड करने हेतु हंबड़ां रोड़ पर 20 एकड़ में प्लास्टिक बनाने के लिए जगह देने की घोषणा भी की। इससे पहले प्लास्टिक मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन (पी.एम. टी.एम.) के प्रधान मंकर गर्ग व महासचिव राजीव जैन ने कहा कि कुछ वर्ष पहले पंजाब में प्लास्टिक कैरीबैग का निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया। इससे सैकड़ों प्लास्टिक इकाइयां रातों-रात बंद हो गई।
केंद्र सरकार (Central Government) ने आज भी 120 माइक्रोन से अधिक मोटाई का कैरीबैग बनाने की छूट दे रखी है। दिल्ली में भी 120 माइक्रोन के प्लास्टिक को अप्रूवल है, लेकिन पंजाब में 60 माइक्रोन तक की ही अप्रूवल था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समस्या का हल हमने दो मिनट में कर दिया है। और अब पंजाब में 120 माइक्रोन के लिफाफे को अप्रूवल दी जाती है।
आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) की प्लास्टिक यूनिट बंद होने से इसका कारोबार पर सीधा असर पड़ा है। ऐसे में मान सरकार का फ़ैसला व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है।