T20 World Cup 2024 Prize Money

T-20 जीतने वाली टीम होगी मालामाल..जानिए कितनी है प्राइज मनी?

T-20 क्रिकेट WC खेल बिजनेस
Spread the love

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम को लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में ईनामी रकम मिलने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 का खिताबी मुकाबला आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी प्राइज मनी (ICC Prize Money) के ऐलान पहले ही कर चुका है। ऐसे में चैंपियन (Champion) बनने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि 2024 के टी20 विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम को आखिर कितने पैसे मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड को हराकर T-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, रोहित-अक्षर और कुलदीप बने जीत के हीरो

Pic Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें जहां 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे खत्म करने पर होगी, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार कोई वर्ल्ड कप का खिताब उठाना चाहेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी प्राइज मनी (ICC Prize Money) के ऐलान पहले ही कर चुका है।

भारतीय करेंसी (Indian Currency) में यह रकम करीब 93.5 करोड़ रुपये के बराबर है। बता दें कि 2022 में हुए विश्व कप की तुलना में ईनामी राशि को करीब दोगुना कर दिया गया है क्योंकि 2 साल पहले रखी गई ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। इनमें से विजेता टीम इंग्लैंड को करीब 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे।

Pic Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कितनी है प्राइज मनी?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी (ICC) ने इस बार 11.25 मिलियन डॉलर लगभग 93.7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी रखी है। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन डॉलर करीब 20 करोड़ 42 लाख रुपये तो हारने वाली टीम को 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो भारतीय रुपए में करीब 10.67 करोड़ रुपए जा बैठती है।

ये भी पढ़ेः T20-WC: बिना मैच खेले फाइनल में जाएगी टीम इंडिया! ये है भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल का पूरा गणित

ये टीमें हार कर भी कमा गई खूब पैसा

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को 7,87,500 डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि से नवाजा जाएगा। वहीं सुपर-8 में इन टॉप-4 टीमों के अलावा जगह बनाने वाली यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपए मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। 9वें से 12वें पायदान पर रहने वाली टीमों को लगभग 2.06 करोड़ तो 13 से 20वें पायदान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए की धनराशि से नवाजा जाएगा।