नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
दिल्ली में ऐसी कई सारी दुकानें हैं जहां पर सेलिब्रिटीज से लेकर के पॉलिटिशियंस तक आकर के वहां के व्यंजन का स्वाद लेते हैं। ऐसे ही दुकानों की आज हम बात करने वाले हैं जिसका नाम नाथूस् स्वीट्स है। ये दुकान इतनी ज्यादा फेमस है कि इसे नेताओं के बैठने का अड्डा तक कहा जाता है।
नाथूस् स्वीट्स
pic: social media
नाथूस् स्वीट्स ये बंगाली मार्केट की फेमस मार्केट है इसकी शुरुआत 1936 में हुई थी। वहीं इसी मार्केट में बंगाली स्वीट हाउस को खुले हुए 90 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। ये दोनों ही दुकानें काफी ज्यादा मशहूर हैं। इसलिए यहां पर कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज और पॉलिटीशियन इन व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए आते हैं।
नाथूस् स्वीट्स के तीखे और चटपटे गोलगप्पे भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज यहां गोलगप्पा खाने आ चुके हैं। इनकी एक प्लेट में 6 गोलगप्पे रहते हैं, जिनका रेट 65 रूपये होता है।
pic: social media
नाथूस् स्वीट्स की तरह ही एक और दुकान है बंगाली स्वीट्स, यहां के भी गोलगप्पे और छोले भटूरे भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इनके यहां आप छोले भटूरे आप 100 रुपए और गोलगप्पे की एक प्लेटे 60 रूपये से 80 रूपये के बीच रहता है।
यहां का स्वाद लेने सोनम कपूर, बोमन ईरानी और अनुपम खेर जैसे लोग भी आ चुके हैं।
वहीं बंगाली स्वीट हाउस में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपई, राजीव गांधी से लेकर वर्तमान के गृह मंत्री अमित शाह और अन्य कई सारे पॉलिटिशियंस भी आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ सर्दी में बनती है ये मिठाई..कई दिनों तक ख़राब होने का डर नहीं
ये दोनों दुकानें मंडी हाउस में स्थित हैं। नाथूस् स्वीट्स हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है। सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे के बीच आप कभी भी यहां आ सकते हैं। बंगाली स्वीट्स भी हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है। यहां पर आप सुबह के 8बजे से लेकर रात 10:30 बजे के बीच कभी भी आप आ सकते हैं।