Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आजकर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraad) के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर फ्रॉ का नोएडा से चौका देने वाला मामला आ रहा है। जहां एक बुजुर्ग महिला डॉक्टर को साइबर ठगों (Cyber Thug) ने अपना निशाना बनाया है। साइबर ठगों ने महिला को 7 घंटे तक डिजिटल हाउस अरेस्ट किया और इसके बाद उनके खाते से 45 लाख रुपये की ठगी कर ली। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी के लोग आपस में क्यों भीड़ गए
जानकारी के अनुसार आरती सुरभित एक डॉक्टर हैं और वह अपना क्लीनिक चलाती हैं। एक खबर के अनुसार उनके पास एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी (Customs Officer) बताया और कहा कि उसके द्वारा थाईलैंड भेजा गया पार्सल वापस कर दिया गया है। इसके बाद उसने कहा कि पार्सल उसने भेजा है और उसमें पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और एमडीएमए ड्रग्स हैं।
मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बन किया ठगी
इसके बाद बुजुर्ग महिला डॉक्टर काफी डर गईं। फिर कॉल करने वाले ने केस को मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर करने की बात कही और कॉल को भी दूसरे के पास ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद बात करते-करते दूसरे शख्स ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और पूछताछ कर बयान लेने के लिए स्काइप के जरिए वीडियो कॉल से जोड़ लिया। बयान लेने के बाद पीड़ित महिला डॉक्टर का आधार कार्ड भी देखा।
45 लाख रुपये की हुई ठगी
इसके बाद ठग ने महिला से कहा कि उनका बैंक खाता मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इसी बीच तीसरे शख्स ने कहा कि आप वीडियो कॉल के माध्यम से 24 घंटे में मामला सुलझा सकते हैं। वर्ना आपको मुंबई आना होगा और आपको 90 दिनों के लिए हिरासत में लिया जा सकता है। इसको सुनकर पीड़िता डर गई और उसके कहे अनुसार उसने एक फॉर्म भरकर 45 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ेंः मेरठ ही नहीं दिल्ली में भी दौड़ेगी नमो भारत..ये रही डिटेल
डॉक्टर को 7 घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा
हालांकि, ठग ने बुजुर्ग महिला डॉक्टर को 7 घंटे तक वीडियो कॉल के जरिए जोड़े रखा और पैसे की मांग करता रहा। इसके बाद शक होने पर पीड़ित ने 1930 पर कॉल किया। पीड़ित ने साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की, साइबर थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। टीम का गठन कर दिया गया है। मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।