Haryana Congress में रार, कुमारी सैलजा और उदयभान आमने सामने
Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की आपनी मतभेद बढ़ती जा रही है। पार्टी मीटिंग में ही कुमारी सैलजा (Kumari Selja) और उदयभान (Chaudhary Udaybhan) के बीच तकरार का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कुमारी सैलजा ने मामले को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है। खबर है कि इसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तरफ से पार्टी नेताओं को चुनाव में साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं में अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। कुमारी सैलजा ने यहां तक कहा कि उन्हें पार्टी की बैठक में बुलाया ही नहीं जाता है।
ये भी पढे़ंः CM Bhajanlal का बड़ा ऐलान..कहा इस साल 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि कांग्रेस की बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान (Chaudhary Udaybhan) और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) आमने-सामने आ गए। इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि उदयभान का आरोप था कि सैलजा पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में नहीं आती हैं। तब बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा की बैठक नहीं है। दोनों नेताओं को एक-दूसरे को साथ लेकर चलने का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami का बड़ा ऐलान..वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेगी नीति…स्वरोजगार के लिए होगा काम
सोनिया गांधी से की मुलाकात
इसके अगले दिन कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आ गया है। इसलिए हरियाणा कांग्रेस में सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कांग्रेस की बैठक में किसी भी तरह की तकरार होने को अफवाह बताया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या क्या हुआ बैठक में
बता दें कि कांग्रेस की बैठक में हरियाणा में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही थी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पार्टी नेतृत्व को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत चल रही सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा की जानकारी दी। तभी उदयभान और कुमारी सैलजा में बहस हो गई। इसके बाद आलाकमान की ओर से इस पर नाराजगी जताई गई है मामले पर संज्ञान लिया गया। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने दोनों नेताओं को सख्त हिदायत दी है।