Chandigarh PGI

Chandigarh PGI में आने वाले मरीजों की कम नहीं हुई मुसीबत

पंजाब
Spread the love

Chandigarh PGI में आने वाले मरीजों की मुसीबत कम नहीं हुई।

Chandigarh PGI: चंडीगढ़ पीजीआई में आने वाले मरीजों (Patients) की मुसीबत कम नहीं हुई। बता दें कि चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल सोमवार को भी जारी रहेगी। लेकिन रविवार को पीजीआई प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि सोमवार को न्यू ओपीडी सर्विस (New OPD Service) चलेगी, लेकिन हड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan के नेतृत्व में पंजाब सरकार चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा के लिए गंभीर- डॉ. बलबीर सिंह

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि ऐसे में ओपीडी में नए कार्ड न बनने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहने वाला है। सुबह 8 से 9.30 बजे तक पुराने मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन होगा, जिनका फॉलोअप होगा। एमरजैंसी, आईसीयू और क्रिटिकल सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी।

पेन डाउन स्ट्राइक का लिया फैसला

पीजीआई फैकल्टी एसोसिएशन (PGI Faculty Association) की प्रेजीडेंट डॉ लक्ष्मी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन को बढ़ाना को लेकर अभी कुछ तय नहीं हैं। वहीं, जी.एम.सी.एच. में भी अभी तक फॉलोअप मरीजों की ही ओपीडी में इलाज मिल रहा था। जी.एम.सी.एच. फैकल्टी वेलफेयर बॉडी ने भी समर्थन देते हुए पेन डाउन स्ट्राइक का फैसला लिया है। सोमवार के लिए रजिस्ट्रेशन का वक्त सुबह 8 से 10 बजे तक रहेगा, जिसमें सिर्फ पुराने मरीजों को ही देखा जाएगा।

ये भी पढ़ेः Punjab की Maan सरकार का बड़ा तोहफा..NOC हासिल करने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

इमरजेंसी सर्विस पहले की तरह रहेगी जारी

पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) में सीनियर डॉक्टर्स मरीजों को देखेंगे और सलाह देंगे, लेकिन कार्ड या पर्ची पर कुछ लिखेंगे नहीं। इंटर्न्स या रैजीडैंट लिखने का काम करेंगे। इससे पहले ओ.पी.डी. सर्विस को पूरी तरह बंद करने के बारे में सोचा था, लेकिन मरीजों की सहूलियत को देखते हुए ऐसा नहीं किया। इमरजेंसी और आईसीयू और क्रिटिकल केयर सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने व्यक्त किया आभार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में घटना के बाद देशभर में कई बड़े मेडिकल संस्थान हड़ताल कर रहे हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने पीजीआई रेजिडेंट डॉक्टर्स (A. R. D.) को लिखित में हड़ताल में समर्थन देने और मुहीम का हिस्सा बनने को लेकर पत्र लिख आभार व्यक्त किया। साथ ही सहयोग बनाए रखने की बात कही। यह इंसाफ की लड़ाई है।

उन्होंने कहा कि सभी हेल्थ केयर वर्कर्स सी.पी.ए. (केंद्रीय संरक्षण अधिनियम) का अधिकार रखता है। जब तक यह एक्ट लागू नहीं हो जाता यह हड़ताल जारी रहेगी।