Amritsar Airport

Amritsar Airport को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्ट

पंजाब
Spread the love

Amritsar Airport को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई

Amritsar Airport: पंजाब के अमृतसर से खबर है। अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sri Guru Ram Dass International Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। बता दें कि अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) की टीम ने फिरोजपुर से गुरदेव सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके बताए 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अमृतसर पुलिस के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Gurugram: Ambience Mall को उड़ाने की धमकी..मचा हड़कंप

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि ईमेल अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी (Amritsar Airport Authority) को भेजा गया था। ईमेल में आरोपी ने एयरपोर्ट में कई जगहों पर कुल 6 बम लगाने का दावा किया था। आरोपियों ने कहा कि उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए जाएं, नहीं तो वे एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे। ईमेल में दी गई जानकारी को अमृतसर पुलिस के साथ शेयर किया गया। जिसके बाद अमृतसर पुलिस का साइबर डिपार्टमेंट सक्रिय हो गया।

ये भी पढ़ेः Punjab Police ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश

धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट

अमृतसर पुलिस की साइबर क्राइम टीम (Cyber ​​Crime Team) ने ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। IP एड्रेस से आरोपी के बारे में जानकारी मिली। आरोपी की पहचान फिरोजपुर निवासी गुरदेव सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को 2 अन्य आरोपियों के बारे में बताया। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों (Ranjit Singh Dhillon) ने बताया कि गुरदेव को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी गुरदेव को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।