नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
देश के ज्यादातर राज्यों में सूरज आग उगल रहा है। लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऐसी ख़बर सामने आ रही है जिसे पढ़कर आप पहले तो हैरान होंगे फिर लोटपोट।
ये भी पढ़ें: करोड़ों का फ्लैट लेकिन 13 दिन से पानी नहीं!
नवाबों के शहर लखनऊ ने तपती गर्मी का काट निकाल लिया है। दरअसल लखनऊ वाले भीषण गर्मी से बचने के लिए दिन में ही शॉपिंग मॉल का रुख कर रहे हैं। ताकि उन्हें गर्मी से छुटकारा मिल सके। आलम ये है कि शॉपिंग मॉल में पैर रखने की तक की जगह नहीं है। कोई अपने परिवार के साथ मॉल का रुख कर रहा है तो कोई दोस्तों के साथ मॉल में तफरी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: नोएडा टू दिल्ली..बाइक टैक्सी पर ग्रहण!
बिजली बिल बचाने का नायाब तरीका
कुछ लोग ऐसे हैं जो मॉल खुलते ही पहुंच जाते हैं और देर शाम तक घर लौटते हैं। तब तक..जब तक कि गर्मी कम ना हो जाए। वहीं एक तबका ऐसा है जो सुबह और शाम..अलग अलग टाइम पर मॉल जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों की गर्मियों की छुट्टी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी ने हालात खराब कर रखी है। ऐसे में मॉल में मस्ती के साथ बच्चे फुल इंजॉय कर रहे हैं। वहीं मॉल में ज्यादा पब्लिक आने से मॉल के दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ गई है।