Noida News

Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खबर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

यह नियम 1 अगस्त से शुरू होने वाला है।

Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खबर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। बता दें कि नोएडा (Noida) में रहने वालों के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि नोएडा वालों को अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दादरी का चक्कर लगाना पड़ेगा। यह नियम 1 अगस्त से शुरू होने वाला है। अगर आपको ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) देना है तो उसके लिए दादरी जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग (Department of Transportation) ने नोएडा स्थित अपने ऑफिस से ट्रेनिंग को बंद करने का ऐलान किया है। जिसके कारण नोएडा वासियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दिक्कत खड़ी हो सकती है। बता दें योगी सरकार ने अब गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेनिंग और टेस्ट की जिम्मेदारी थर्ड पार्टी शिवम ड्राइविंग एवं ट्रेनिंग सेंटर को दे दी है।

इस केंद्र से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 33 में परिवहन विभाग का ऑफिस है। जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने और इससे संबंधित टेस्ट आयोजित किया जाता था। लेकिन आगामी 1 अगस्त से इसका लोकेशन बदलने वाला है। जिस कंपनी को योगी सरकार ने इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। उसने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए दादरी के बिसाड़ा में सिम्युलेटर और ट्रैक के साथ एक यूनिट तैयार कर लिया है।

इस बारे में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा (Siyaram Verma) का कहना है कि अब आगे से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी कार्य 1 अगस्त से दादरी केंद्र से किए जाएंगे। सियाराम वर्मा का कहना है कि परिवहन विभाग पर कागजी बोझ से राहत देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े का कार्य को निजी कंपनियों को सौंपा गया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP: रजिस्ट्री कराने वाले 40 हजार फ्लैट खरीदारों को प्राधिकरण का बड़ा तोहफा

विभाग के इस फैसले से स्थानीय लोगों ने जाहिर की नाराजगी

वहीं लाइसेंस (License) से जुड़े आवेदन की बात करें तो हर महीने करीब 7 हजार आवेदन प्राप्त हो जाते हैं। जबकि विभाग की ओर से करीब 5 हजार आवेदकों का टेस्ट और ट्रेनिंग कराया जाता है। इसके साथ ही सियाराम वर्मा ने ये भी बताया कि आने वाले समय में दादरी के साथ-साथ जेवर में भी केंद्र बनाने की तैयारी है। विभाग के इस फैसले से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

लोगों का कहना है कि दादरी और जेवर में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का सेंटर बनाना पूरी तरह से अव्यावहारिक है। लोगों का कहना है कि दादरी या जेवर में सेंटर बनाना है तो बनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नोएडा ऑफिस को बंद नहीं करना चाहिए।

वहीं फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के महासचिव केके जैन का कहना है कि वह जल्दी ही आरटीओ के अधिकारियों से मिलकर नोएडा स्थित सेंटर की सेवा निलंबित नहीं करने की बात करेंगे।