ज़रा सोचिए..जिस सोसायटी में आप रह रहे हों उसके सामने अगर गंदा नाला बह रहा हो, बारिश के दिनों में नाला और सड़क एक बराबर हो, नाले से भयंकर बदबू आती हो तो आप कैसा महसूस करेंगे। ज़ाहिर है खुद को ठगा हुआ महसूस करेंगे।
यही हाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) की थी। सोसायटी के लोग, आते-जाते गंदे नाले की बदबू से दो चार होते थे। यही वजह है कि यहां रहने वाले लोगों ने विधायक, सांसद, नोएडा प्राधिकरण से कई बार नाला ढकने की गुहार भी लगा चुके थे। आज इनकी ये मेहनत रंग लाई..गंदे नाले के ऊपर स्लैब बिछाने का काम जोर-शोर से चल रहा है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि नाले को ढकने से पैदल यात्रियों को सोसाइटी से निकल कर मेन रोड पर जाकर ऑटो या बस पकड़ने में काफी सहूलियत होगी। आये दिन नाले में गाय बैल और सांढ़ जैसे मवेशी गिरते रहते हैं जिन्हे प्राधिकरण, स्थानीय पुलिस और गौसेवा दल के मदद से बाहर निकाला जाता है। साथ ही सोसाइटी निवासियों को नाले के दुर्गन्ध से भी छुटकारा मिलेगा।
यही नहीं नाला ढका ना होने से निवासियों को नाला पार करके ऑटो और बस पकड़ने में काफी परेशानी होती थी। जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने में ही निवासियों की शिकायत पर एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कॉन्ट्रैक्टर को जल्द नाला ढकने का आदेश जारी किया था।