नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Water Heater Geyser Mistakes: गीजर का इस्तेमाल अक्सर सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग करते ही हैं, लेकिन गीजर को यूज करने के बाद भूल जाते हैं कि इसे बंद भी करना होता है। यदि गीजर लगातार चलता रहे तो इससे न केवल आपके बिजली का बिल डबल हो सकता है बल्कि गीजर लगातार गर्म भी होता रहता है। इससे पानी की क्वालिटी खराब हो सकती है, साथ ही गीजर भी बिगड़ सकता है। इतना ही नहीं, इसके अलावा अगर गीजर ज्यादा देर तक ऑन रहे तो उससे गीजर ब्लास्ट होने का खतरा भी डबल हो जाता है।
Pic: Social Media
वहीं,यदि आपने गीजर परचेज किया है, तो आप इसे खुद ही फिट करने कि सोच रहे होंगे, क्योंकि ऐसा करने से आपके पैसे बच सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये एक बेहद जोखिम भरा काम है। क्योंकि गीजर को फिट करने के लिए कुछ खास तरह के कौशल और ज्ञान की जरूरत होती है। ऐसे में यदि आप किसी भी तरह की भूल करते हैं, तो इससे गीजर खराब भी हो सकता है। आग तक लग सकती है या बिजली का झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतें, जानें क्या है इनकी खासियत
ऐसे में बिजली की खपत को कम करने के लिए गैस वाले गीजर का यूज आप कर सकते हैं। इस गीजर में ब्यूटेन सहित प्रोपेन नामक गैस होती है, जो कि कार्बन डाय ऑक्साइड को उत्पन्न करती है। ऐसे में यदि आपके पास गैस वाला गीजर है तो एग्जास्ट फैन का इस्तेमाल तो जरूर करें। ताकि गीजर की गैस आराम से बाहर निकल सके।
बाथरूम में गीजर को लगाने से पहले इस बात का भी जरूर ध्यान दें कि बच्चों की पहुंच से इसे दूर ही रखें। क्योंकि पास में रहेगा तो वो इसे टच कर सकते हैं और करेंट लगने का डर भी पनप सकता है।
उसी गीजर का इस्तेमाल करें जो कि ISI मार्केट हो, इसके जरिए आप क्वालिटी चेक करने के बाद ही दिया जाता है। ISI मार्केट वाले प्रोडक्ट्स को सुरक्षित और टिकाऊ समझा जाता है।