Maha Kumbh 2025

महाकुंभ से पहले बदल जाएगी प्रयागराज की सूरत..ऐसी है तैयारी

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। महाकुंभ मेला 2025 को लेकर प्रयागराज (Prayagraj) को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में प्रयागराज शहर में रोड सौंदर्यीकरण (Road Beautification), लाइटिंग, वॉल पेंटिंग्स (Wall Paintings), मुख्य चौराहों पर मूर्तियों की स्थापना, साइनेज और हॉर्टिकल्चर परियोजनाओं को लेकर बातचीत हुई। प्रमुख सचिव ने सभी कामों को एख ही थीम में करते हुए, उच्च गुणवत्ता, कॉस्ट इफेक्टिवनेस और समय सीमा का पालन करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ेंः सीनियर सिटीज़न व पेंशनधारकों को सीधे 10 लाख का फायदा, पीएम मोदी देंगे बड़ा गिफ़्ट

Pic Social Media

भव्य और दिव्य होगा महाकुंभ 2025

प्रमुख सचिव ने कहा कि महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh-2025) का आयोजन भव्य और दिव्य होगा। इन परियोजनाओं के जरिए से प्रयागराज शहर को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा, जो लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार होगा। मीटिंग में बताया गया कि सड़क रोड सौंदर्यीकरण के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को नया रूप दिया जाएगा, जिनमें पेड़-पौधे भी लगाए जाने हैं। फुटपाथों का निर्माण होगा और सड़क के किनारे सुंदर लाइटिंग लगाई जाएगी।

ये भी पढे़ंः सावन में 4 साल बाद अद्भुत संयोग..ये 4 राशि वालों की चमकेगी क़िस्मत!

शहर की दीवारों पर बनेंगी कलाकृतियां

आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) की दीवारों पर कुंभ मेला के इतिहास और महत्व को दर्शाती कलाकृतियां भी बनाई जाएंगी। मुख्य चौराहों पर प्रयागराज की संस्कृति और इतिहास को दिखाती मूर्तियां लगाई जाएगी। शहर में नए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचने में सहायक होंगे। शहर में पार्कों और उद्यानों का निर्माण होगा, जिनमें पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

प्रमुख सचिव ने आगे जानकारी दी कि 15 स्थानों पर प्लेसमेकिंग इंस्टालेशन, 4 स्थानों पर थीमेटिक इंस्टालेशन, 2 स्थानों पर मूर्तियों की स्थापना और हॉर्टिकल्चर के तहत दो प्रकार, एक मौसमी फूलों और दूसरे लंबे समय तक हरियाली बनाए रखने वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, 36 चौराहों को महाकुंभ के लिए सजाया जाएगा।