Banaras News: बाबा भोले की नगरी काशी में घर लेना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन महंगाई और घरों की कीमत सुनकर बहुत से लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन काशी (Kashi) में फ्लैट और दुकान लेने का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब वाराणसी (Varanasi) में न्यू काशी प्रोजेक्ट (New Kashi Project) के तहत शहर के विस्तारीकरण के बाद अब घर का सपना भी पूरा होगा और आपके कम दामों में ही फ्लैट मिल सकेंगे। क्योंकि काफी समय से न्यू काशी प्रोजेक्ट (New Kashi Project) के तहत चल रहे प्रयासों के बाद अब रिंग रोड पर पहले ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट (Group Housing Project) को मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ेंः 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी देने वाले पेरेंट्स..ये खबर जरूर पढ़ें
आपको बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) ने दांदूपुर में पहला ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को पास किया है। इसके साथ ही यहां पर रोडवेज बस स्टैंड के ठीक बगल में 6 मंजिला ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट 2817 वर्ग मीटर में तैयार होगा जिसमें 65 फ्लैट बनेंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने जानकारी दी कि नई काशी की कल्पना रिंग रोड के किनारे पूरे करने की शुरुआत शहर के पहले रिंग रोड स्थित ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत हो रही है।
विकास प्राधिकरण की महायोजना 2021 में रिंग रोड के किनारे ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, स्कूल कॉलेज को खोलने के लिए योजना बनाई गई है। इसके तहत रिंग रोड के किनारे नई काशी की कल्पना को साकार करने के लिए दांदूपुर स्थित रिंग रोड (Ring Road) के पास ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि यह योजना मंजर हो गई है और जो डेवलपर इसे डेवलप करना चाहते हैं, उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए मानचित्र पर मंजूरी दिए जाने के बाद बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर से लेकर छठे फ्लोर पर अलग-अलग निर्माण के लिए अनुमति दे दी गई है। इस योजना में बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी, वहीं ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कमर्शियल एक्टिविटी (Commercial Activity) के लिए दुकान खुलेंगी। इसके बाद बाकी बचे फ्लोर पर अफॉर्डेबल ग्रुप हाउसिंग के तहत 65 फ्लैट होंगे।
ये भी पढे़ंः Delhi-नोएडा के बिल्डरों पर सरकार का हंटर!
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर 27 दुकान बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर तैयार होगी। इसके साथ ही यहां पर एक खुद का एसटीपी प्लांट भी डेवलप होगा जिससे सीवरेज सिस्टम को प्यूरीफायर करके ही इसके पानी को आगे किसी नदी में भेजा जा सके। पुलकित गर्ग के मुताबिक हर फ्लोर पर 13 यूनिट फ्लैट का निर्माण होगा और 103 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन की पार्किंग की सुविधा भी मिल सकेगीष कम आय वर्ग के लिए यह प्रोजेक्ट सबसे बेस्ट माना जा रहा है। अभी फ्लैट का क्या रेट होगा इसे तय नहीं किया गया है, जो जल्द ही डिसाइड कर लिया जाएगा।
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि फ्लैट सस्ते हो भूमि का अधिकतम उपयोग हो इस बात को सरकार ने विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया है। इसी के तहत वाराणसी में यह पहला ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट पास हुआ है। नई नीति के बाद अब 12 मीटर चौड़ी सड़क पर भी बिल्डर न्यूनतम 2000 वर्ग मीटर की जमीन पर फ्लैट बना सकेंगे। इस नए नियम के बाद इस हाउसिंग प्रोजेक्ट से काम आए वाले वर्ग को अपने घर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा और कम जगह में 30, 45 और 75 वर्ग मीटर के फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे।