Punjab के कपूरथला की बेटी ने देश का नाम रौशन किया

जॉब्स पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) की बेटी ने देश का नाम रौशन किया है। बता दें कि पंजाब के ऐतिहासिक शहर कपूरथला में 23 साल की वंशिका मकोल (Vanshika Makol) ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot) बनकर यह साबित कर दिया है कि लगन और इच्छा शक्ति से हर मुकाम और हर मंजिल हासिल की जा सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: पटियाला..केक खाने से हुई बच्ची की मौत मामले में HC का बड़ा फैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के कपूरथला की पहली ऐसी लड़की है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। मौजूदा समय में वंशिका (Vanshika) के पास कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot) के तौर पर 550 घंटे से भी ज्यादा का फर्स्ट ऑफिसर (First Officer) का अनुभव भी हैं। उसके पिता अमन मकोल और माता आंचल मकोल दोनों आर्किटेक्ट हैं। वहीं एक छोटा भाई शिवांग जो बारहवीं का छात्र हैं।

कमर्शियल पायलट की 200 घंटे की हो चुकी ट्रेनिंग

वंशिका के पिता अमन मकोल (Aman Makol) ने बताया कि वंशिका पढ़ने में बहुत तेज थी उसने 12वीं करने के बाद कमर्शियल पायलट बनने का रास्ता चुना। उसने रेड बर्ड फ्लाइंग इंस्टिट्यूट, बारामती महाराष्ट्र में दाखिला लिया जहां पर उसने कमर्शियल पायलट की 200 घंटे की ट्रेनिंग हुई।

इस ट्रेनिंग (Training) में पास होने के बाद वंशिका ने 2022-23 में स्पेन के मेड्रिड शहर में बोईंग 737 को टाइप रेटिंग की बाद में उन्हें एयर इंडिया एक्सप्रेस में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर 31 मार्च 2023 को अप्वाइंट कर लिया गया था।

ये भी पढ़ेः Punjab: अवैध बिल्डिंगों को लेकर Action Mode पर नगर निगम कमिश्नर

मिडिल ईस्ट कंट्रीज में कई जगह भर चुकी उड़ान

अमन मकोल (Aman Makol) ने बताया कि बाद में वंशिका फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर सिंगापूर, कुवैत, बेहरीन, दुबई, शारजाह, दमाम और मिडिल ईस्ट कन्ट्रीज में कई जगह उड़ान भर चुकी हैं। आर्किटेक्ट मकोल ने यह भी बताया अब तो उनको अपनी बेटी से मिले भी कई कई महीने बीत जाते हैं।

वंशिका मकोल (Vanshika Makol) ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वह दुनिया का सबसे बेस्ट प्लेन बोईंग 777 की पायलट बन देश का नाम रोशन कर सकें। वह पायलट के तौर पूरी दुनिया में फ्लाई करना चाहती हैं।