Largest Hospital in India

देश का 1200 बेड वाला सबसे ऊंचा Hospital, एयरलिफ्ट के लिए छत पर बन रहा हेलीपैड

Trending बिजनेस राजस्थान
Spread the love

देश में बेहतर इलाज और मरीजों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए 1200 बेड वाला सबसे ऊंचा Hospital का निर्माण चल रहा है।

Largest Hospital in India: राजस्‍थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में देश का सबसे बड़ा अस्‍पताल बनाया जा रहा है। देश में बेहतर इलाज और मरीजों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए 1200 बेड वाला सबसे ऊंचा हॉस्पिटल (Hospital) का निर्माण चल रहा है। बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इसकी शुरुआत की थी और अब भी तक इसका काफी काम हो चुका है। अनुमान है कि इस अस्‍पताल को अगले साल तक जनता के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Google की चेतावनी..फ़ोन से डिलीट करें ये ऐप्स..नहीं तो अकाउंट होगा खाली

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Largest Hospital in India: आपको बता दें कि देश का सबसे लंबा अस्‍पताल (Longest Hospital) जयपुर में बन रहा सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (Sawai Man Singh Hospital) है। इस अस्‍पताल की बिल्डिंग में 1200 बेड बनाए जा रहे हैं। 24 मंजिले का यह अस्‍पताल करीब 116 मीटर लंबा है। खास बात यह है कि एयरलिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों के लिए अस्‍पताल की छत पर ही हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। इसका निर्माण साल 2025 तक पूरा हो जाएगा और इस पर आने वाला कुल खर्च करीब 588 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

साल 2022 में इस अस्‍पताल के निर्माण का किया था शिलान्‍यास

Largest Hospital in India: राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने साल 2022 में इस अस्‍पताल के निर्माण का शिलान्‍यास किया था। इसमें ओपीडी के अलावा इंस्‍टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोवैस्‍कुलर साइंस भी बनाया जा रहा है। राजस्‍थान सरकार ने इसका निर्माण राइट टू हेल्‍थ एक्‍ट के तहत शुरू किया था और इसका लक्ष्‍य सभी लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है।

मरीजों को ज्‍यादा बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी

Largest Hospital in India: यह देश का पहला ऐसा अस्‍पताल होगा जिसकी पहली मंजिल पर स्‍टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी उपलब्‍ध कराई जाएगी। एसएमएस अस्‍पताल की पुरानी बिल्डिंग पहले से ही मेडिकल सुविधाएं दे रही है और यहां हर दिन करीब 15 हजार मरीजों को ओपीडी में देखा जा रहा है। नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद इन मरीजों को ज्‍यादा बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

Pic Social Media

एक छत के नीचे सभी सुविधाएं

Largest Hospital in India: बता दें कि मेडिकल टॉवर का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) करवा रहा है जिसके लिए जेडीए ने निर्माण कार्य का ठेका 456.80 करोड़ रुपये में रामा कंस्ट्रक्शन को दिया है। इस टॉवर में कुल 24 मंजिलें होंगी जहां करीब सभी तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। टॉवर में 6 ओपीडी, 34 जनरल वार्ड, 53 आईसीयू, 5 कैथलैब और 3 ऑपरेशन थियेटर बनाए जा रहे हैं।

Largest Hospital in India: इसके अलावा टॉवर के नीचे 2 मंजिला भूमिगत पार्किंग होगी और शुरूआत की 4 मंजिल तक ओपीडी रूम, सिटी स्कैन, एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस, हीमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर और अन्य सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ेः Bihar Top Richest Person: ये हैं बिहार के सबसे अमीर शख्स

टॉवर में उतर सकेगी एयर एंबुलेंस

Largest Hospital in India: वहीं इस मेडिकल टॉवर में सबसे ऊपरी मंजिल पर एक हेलीपैड (Helipad) बनाया जाएगा जहां एयर एम्बुलेंस के जरिए मरीजों को लाया जा सकेगा। मालूम हो कि हार्ट ट्रांसप्लांट सहित अन्य की गम्भीर मरीजों के इलाज के लिए अक्सर पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वाहन को निकालती है। अब सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में बनने वाले मेडिकल टॉवर पर हेलीपैड बनाए जाने के बाद लोगों को आवागमन में आसानी होगी और ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Largest Hospital in India: जानकारी के मुताबिक टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर फूड आउटलेट, रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा की दुकानें बनेंगी। इसके बाद पहली मंजिल पर मेडिकल साइंस गैलरी, एडमिन ब्लॉक, सेमिनार रूम, थियेटर और वेटिंग रूम बनाए जाएंगे। वहीं दूसरी मंजिल पर डायग्नोस्टिक, एमआरआई, सीटी स्कैन, रेडियोलॉजी सर्विस, न्यूक्लियर मेडिसीन और लैब बनाई जा रही है। जबकि तीसरे फ्लोर पर 6 आईसीयू और इससे जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद हर मंजिल पर जनरल बैड और रूम की सुविधाएं मिलेंगी।

हर महीने 700 एंजियोप्‍लास्‍टी

Largest Hospital in India: देश के जानेमाने हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट डॉ. नरेश त्रेहान (Dr. Naresh Trehan) का कहना है कि SMS में हर महीने करीब 700 मरीजों की एंजियोप्‍लास्‍टी की जाती है। यह बताता है कि बड़ी संख्‍या में हृदय रोगियों को चिकित्‍सा सुविधा की जरूरत है और SMS अस्‍पताल की नई बिल्डिंग इस दिशा में मील का पत्‍थर साबित हो सकती है। यहां हार्ट सर्जरी के लिए दूसरे राज्‍यों से भी मरीज आ सकेंगे। इमरजेंसी में एयरलिफ्ट कर लाए गए मरीजों के लिए छत पर ही हेलीपैड बनाया गया है।