Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) को जोड़ने वाले 130 मीटर एक्सप्रेसवे पर बस सेवा के लिए अलग से बसवे का निर्माण हो रहा है। इस 25 किलोमीटर लंबी सड़क पर बसों की आवाजाही आसानी से हो सके इसके लिए यह कदम उठाया गया है। बस सेवा के लिए अलग लेन निर्मित करने से बसें बिना किसी रुकावट और समस्या के अपनी गंतव्य तक जा सकेंगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में बच्चों की जान से खिलवाड़!
दोनों शहरों के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी
बसवे निर्माण से यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलने लगेगी, क्योंकि उन्हें सड़क पर दूसरे वाहनों के बीच नहीं घुसना पड़ेगा। वर्तमान में सड़क के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। पहले चरण में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की तरफ आने वाली लेन पर निर्माण का काम हो रहा है। इस परियोजना से दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी में 6 घंटे बिजली गुल..लोगों ने जमकर काटा बवाल
जेवर से भी कनेक्ट होगी सड़क
बता दें कि यह सड़क नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से भी कनेक्ट होगी। जिसके बाद हवाई यात्रियों के आवागमन में भी आसानी होगी। शहर के सिरसा गोलचक्कर (Sirsa Roundabout) से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक तक पहुंचने वाली यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।