Gaza and Israel War: गाजा और इजरायल जंग इस सदी की सबसे बड़ी जंग (The Biggest Battle) बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस जंग में 23,469 फिलिस्तीनियों (Palestinians) की जान जा चुकी है और आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः भूकंप से हिला जापान..48 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 से ज्यादा इमारतें ढहीं
गाजा (Gaza) में हालात बद से बदतर हैं। हर घंटे कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं। निगरानी रखने वाले ग्रुप का कहना है कि गाजा में नागरिकों की हत्या हाल के इतिहास में अभूतपूर्व पैमाने पर हुई है, क्योंकि इजराइल युद्ध में 3 महीने से अधिक समय से घिरे तटीय इलाके पर हमला कर रहा है।
ब्रिटेन बेस्ड चैरिटी ऑक्सफैम (Britain-Based Charity Oxfam) ने बीते गुरुवार को बताया है कि गाजा पर इजरायल के युद्ध में प्रतिदिन मरने वाले फिलिस्तीनियों की तादाद 21वीं सदी के किसी भी दूसरी बड़ी जंग से कहीं ज्यादा है। जबकि बचे लोग भूख, बीमारियों और ठंड की वजह से खतरे में हैं।
ऑक्सफैम ने अपने बयान में क्या बताया?
ऑक्सफैम ने एक बयान में बताया है कि इजरायल की सेना (Israeli Army) हर रोज औसतन 250 लोगों की दर से फिलिस्तीनियों को मार रही है। जो हाल के सालों के किसी भी अन्य बड़ा जंग के हर रोज मरने वालों के रेट के कहीं ज्यादा है। तुलना के लिए चैरिटी ने सदी की शुरुआत के बाद से अन्य संघर्षों में प्रतिदिन औसत मौतों की एक लिस्ट दी है, जो कुछ इस तरह है। सीरिया में 96.5, सूडान में 51.6, इराक में 50.8, यूक्रेन में 43.9, अफगानिस्तान में 23.8 और यमन में 15.8 हैं।
इजराइल नहीं पहुंचने दे रहा सहायता
ऑक्सफैम ने बताया कि इजरायल (Israel) की रोक की वजह से मदद नहीं पहुंच पा रही है। जहां हर रोज खाजने की जरूरत का केवल 10 फीसदी ही पहुंच पाता है। उसने उन लोगों के लिए भुखमरी का गंभीर खतरा पैदा कर दिया है जो लगातार बमबारी से बच गए हैं। कल शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक गाजा (Gaza) में अभी तक 23,469 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 59,604 घायल हुए हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि हालिया 24 घंटे की रिपोर्टिंग के दौरान इजरायली बलों ने गाजा पट्टी में 10 सामूहिक हत्याएं की हैं, जिसमें 112 मौतें हुईं और 194 घायल हुए। करीब 7 हजार लोग मलबे के नीचे लापता हैं और उन्हें मृत मान लिया गया है।
गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार करने का आरोप लगाया
दक्षिण अफ्रीका ने बीते गुरुवार को हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court Of Justice) में इजराइल के खिलाफ अपना मामला पेश किया। जिसमें देश पर गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार करने का आरोप लगाया गया। एक आरोप जिसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पाखंड और झूठ के रूप में खारिज कर दिया।
वहीं एचआरडब्ल्यू (HRW) ने लिखा कि गाजा पर इजरायल (Israel on Gaza) के युद्ध में कलेक्टिव पनिशमेंट का काम शामिल है जो वॉर क्राइम की कैटेगरी में आता है और युद्ध की एक विधि के रूप में भुखमरी का इस्तेमाल भी शामिल है। जिसमें पानी और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं में कटौती और प्रवेश को अवरुद्ध करना शामिल है।