उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
SBI Scheme: अगर आप भी FD कराना चाहते हैं और कोइ अच्छी स्कीम खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर हम FD तो कराना चाहते हैं लेकिन ऐसी FD स्कीम कि तलास करते है कि जिसमें कोई लॉक इन पीरियड ना हो यानी जब चाहें अपना फंड बिना कोई फाइन दिए निकाल सकें। तो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर
ये भी पढ़ेंः Health Tips से बैड कोलेस्ट्रॉल 2 हफ़्ते में कम जाएगा!
इस स्कीम के दो बड़े फायदे हैं। पहला, इसमें आपको FD के ही बराबर आपको ब्याज मिलता है। दूसरा, इसमें आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है, यानि आप FD की मैच्योरिटी के पहले भी बिना कोई पेनल्टी दिए पैसा निकाल सकते हैं। इससे आप सेविंग अकाउंट की तरह ATM,चेक या ब्रांच में जाकर पैसे निकाल सकते हैं। यह एक ऐसा टर्म डिपॉजिट है, जिसे आप अपने सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट के साथ लिंक करके ओपन कर सकते हैं।
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से जुड़ी खास बातें
इस स्कीम में आप अपने डिपॉजिट से 1000 रुपए के मल्टीपल यानी 1,000, 2,000, 5,000, 10,000 रुपए में पैसे निकाल सकते हैं।
निकाली गई राशि के बाद बची हुई रकम पर आपको FD के जितना ब्याज मिलना जारी रहेगा।
इस स्कीम से आप जब चाहें, जितनी राशि चाहें निकाल सकते हैं। साथ ही, इसमें पैसे निकालने की कोई लिमिट भी नहीं है, यानी आप जितनी बार चाहें, पैसा निकाल सकते है।
इस स्कीम में पैसा एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए जमा किया जा सकता है।
इससे मिले ब्याज की रकम पर आपको प्रचलित दर पर टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) देना होगा।
इस स्कीम में नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी है, यानी आप इस स्कीम के लिए नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।
हालांकि इस स्कीम को लेने पर भी आपको सेविंग अकाउंट में ऐवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन करना जरूरी है।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी
MOD अकाउंट में ऑटो-स्वीप की भी सुविधा है। इसका मतलब आपको इसमें एक लिमिट सेट करनी होती है। जैसे ही आपकी जमा राशि उस लिमिट के ऊपर जाती है, बैंक उस अतिरिक्त फंड को ऑटो-स्वीप के जरिए FD में जमा कर देता है। इस अतिरिक्त जमा FD राशि पर आपको नॉर्मल टर्म डिपॉजिट के तरह ही इंटरेस्ट मिलता है। इसमें ऑटो स्वीप के लिए मिनिमम थ्रेसहोल्ड बैलेंस 35,000 रुपए और मिनिमम रिजल्टेंट बैलेंस 25,000 रुपए होनी चाहिए। यहां मिनिमम थ्रेसहोल्ड बैलेंस- जिस लिमिट के बाद आपका पैसा कट कर FD के लिए जमा होता है। वहीं मिनिमम रिजल्टेंट बैलेंस- वह अमाउंट जो ऑटो स्वीप के बाद आपको अकाउंट में बच जाता है। इस हिसाब यहां आपके FD में 10,000 रुपए जमा हो जाएंगे।
SBI ‘अमृत-कलश’ स्कीम में 31 दिसंबर तक कर सकेंगे निवेश
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश में निवेश करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब इसमें आप 31 दिसंबर 2023 तक निवेश कर सकेंगे। पहले इसकी लास्ट डेट 15 अगस्त थी। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
केनरा बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव
केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर आम नागरिकों को FD पर 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिजन) को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। इससे पहले हाल ही में एक्सिस बैंक ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi