Terrorist Attack

Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमला, नाम पूछ कर गोलियों की बौछार की

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर किया हमला

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) के आतंकियों ने हमला (Terrorists Attack) कर दिया है। यहां आतंकियों ने पर्यटक (Tourists) पर जमकर गोरी बारी की जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है और लगभग 12-13 पर्यटकों के घायल होने की सूचना है। वहीं, इस घटना की चश्मदीद महिला पर्यटक (Female tourist) ने ऐसी बात बताई जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। महिला पर्यटक ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मार दी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः BCCI: बीसीसीआई ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानिए किस खिलाड़ी के मिला कौन-सा ग्रेड?

नाम पूछकर मारी गोली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फ़ोन किया.. उसने बताया कि 6-7 सैलानियों को गोली मारी गई है, एक आतंकी ने गोली चलाई। आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स की जान लेली। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा.. फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई है।

Pic Social Media

महिला ने जानकारी दी कि मैं वहां पर थी, भेलपूड़ी खा रही थी और मेरा पति साइड में था। एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है। उसने उसको गोली मार दी। महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी।

ये भी पढे़ंः AC Blast: नोएडा के इस होटल में AC ब्लास्ट, आग में फंस गए थे 15 लोग

3 से 5 मिनट तक हुई गोलीबारी

इस आतंकी घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की है। इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले। पूरी घटना में लगभग 12 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

स्‍थानीय निवासियों ने बताया कि दोपहर का समय था और पहलगाम की घाटी में ठंडी हवा के साथ सैलानियों की चहल-पहल थी। बैसरन के जंगलों में पर्यटक ट्रैकिंग का मजा ले रहे थे। तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। आतंकियों ने एक रिसॉर्ट को निशाना बनाया, जहां कई पर्यटक ठहरे हुए थे।

जानिए कौन किया हमला

इस हमले को लेकर लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ ने ज‍िम्‍मेदारी ली है। कश्मीर में शांत‍ि बहाल होते देख बौखलाए टीआरएफ ने कहा कि सरकार ने 85000 बाहरी लोगों को जम्मू कश्मीर में बसाया हैं। यह कश्मीर आते तो पर्यटक बनकर हैं और यही पर बस जाते हैं। ये उसी का खामियाजा है। हालांकि स्‍थानीय लोग तुरंत पर्यटकों की सहायता के लिए आगे आए। कुछ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की तो कुछ ने सुरक्षाबलों को जंगलों में आतंकियों की तलाश में सहयोग किया।