कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है। ऑटो से गाजियाबाद या आसपास सफर करना पड़ता है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा और गाजियाबाद में 1000 से ज्यादा CNG ऑटो परमिट पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। जिसके बाद ऑटो चालकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। साथ ही उन लोगों को भी निराशा हाथ लगी जिन्हें 1 हजार नए ऑटो चलाए जाने से फायदा होता।
ये भी पढ़ें: Health Tips: कमर दर्द से परेशान..इन बातों पर दें ध्यान
नोएडा सीएनजी ऑटो असोसिएशन ने हाई कोर्ट में धांधली की शिकायत करते हुए याचिका दाखिल की थी जिसके बाद परमिट प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है और साथ ही 4 हफ्ते में जवाब भी मांगा है।
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़: Noida-एक्सटेंशन में 1 लाख फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ
परिवहन विभाग की तरफ से 1000 नए ऑटो परमिट देने के लिए 16 मई से 22 मई तक आवेदन प्रक्रिया प्रस्तावित की थी। इस आवेदन प्रक्रिया पर नोएडा की ऑटो यूनियनों के बीच रार छिड़ने के बाद एक यूनियन हाई कोर्ट चली गई। हाईकोर्ट ने प्रक्रिया पर स्टे देकर 29 मई को सुनवाई करते हुए परिवहन विभाग से जवाब देने को कहा।
हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया कि योजना 27 मार्च 2023 को लॉन्च हुई थी, लेकिन नोएडा की एक ऑटो एजेंसी ने 23 जनवरी 2023 तक 998 बुकिंग कर चुकी थी। इससे पता चलता है की योजना लॉन्च होने से 4 महीने पहले अधिकारियों ने ऑटो एजेंसी से मिलकर इसकी सूचना लीक करवाई।