heat in punjab

पंजाब में 50 डिग्री तक जायेगा तापमान..मौसम विभाग ने Heat Wave अलर्ट जारी किया

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में इन दिनों असमान से आग बरस रही है। गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच पंजाब (Punjab) के मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब के विभिन्न जिलों में 20 जून तक मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। 20 जून तक पंजाब की तीखी गर्मी की चेतावनी है। जिसके कारण पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, संगरूर, मानसा व बरनाला में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही 17 जून को रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। जिस दौरान इन जिलों में काफी भयंकर गर्मी पड़ने वाली है। यही नहीं तापमान 48-50 डिग्री तक जाने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर..चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों को NIA में जाने का मौका

Pic Social Media

18 जून के लिए पंजाब के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया किया है। इस दौरान फिरोजपुर (Ferozepur), फरीदकोट व मोगा में तीखी गर्मी की चेतावनी है। कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम में बदलाव के चलते 19 जून को तूफान/बिजली की गरज और तूफान की चेतावनी जारी हुई है। कई जिलों में आंधी/तूफान को लेकर भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन खतरा बरकरार रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा आज पूरी तरह फ्री

मौसम विभाग ने जारी की हिदायतें

हाईड्रेट रहे
तीखी गर्मी दौरान ज्यादा से ज्यादा तरल पर्दाथों व पानी का सेवन करें।

घर के अंदर रहें
तूफान के दौरान घरके अंदर रहें और बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल कम करें।

अपडेट रहें
मौसम की अपडेट के साथ रहें और स्थानिय प्रशासन की आदेशों का पालन करें।