Wriddhiman Saha New BMW Car Purchased

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने पूरा किया बचपन का सपना, खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Wriddhiman Saha New Car: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने ₹1.3 करोड़ की कीमत वाली लग्जरी BMW X7 SUV खरीद कर अपने बचपन का सपना पूरा किया है। अपनी नई BMW के साथ तस्वीर साझा करते हुए, रिद्धिमान साहा ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए कहा, “12 साल की उम्र से सपने देखने से लेकर अपने करियर के अंतिम चरण में इसे हासिल करने तक, इस BMW को घर लाना इस बात का सबूत है कि अच्छी चीजें उन लोगों का इंतजार करती हैं जो इंतजार करते हैं।
ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ इतिहास रचेगा भारत, इस मामले में बन जाएगी नंबर-1 टीम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

टेस्ट में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर में से एक 39 साल के रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने BMW X7 लग्जरी SUV खरीदी है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। रिद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि, क्रिकेटर T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

साहा के द्वारा साझा की गई तस्वीर में साहा को डीलरशिप पर अपनी नई X7 की डिलीवरी लेते देखा जा सकता है। उन इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

BMW X7 जर्मन ऑटोमेकर की फ्लैगशिप एसयूवी है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है और इस सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस और टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को टक्कर देती है। यह SUV कई फीचर्स से भरपूर है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वाला BMW ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है।

यह नवीनतम BMW OS चलाता है। SUV में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्टरी, 14-कलर एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ शामिल हैं। X7 में 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) आदि भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन से था निराश

बता दें कि साहा ने आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेली थी। वहीं आखिरी वनडे मैच 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। फिलहाल वह डोमेस्टिक क्रिकेट और IPL खेल रहे। बता दें, रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1353 रन बनाए हैं जबकि 9 वनडे मैच में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 41 रन बनाए हैं। रिद्धिमान साहा के नाम तीन शतक और छह अर्धशतक है।