Under 19 WC: साउथ अफ्रीका में चले रहे अंडर 19 (Under 19 WC:) विश्वकप के सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका (South Africa) को 2 विकेट से हराकर भारत (India) फाइनल में प्रवेश कर गया है। 11 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया के बीच मे से होगा।
ये भी पढ़ेंः MI की कप्तानी से इसलिए हटाये गए रोहित शर्मा,कोच ने तोड़ी चुप्पी
सेमीफाइनल में द.अफ्रीका के तरफ से मिले 245 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 32 रनों पर गवाकर हार की दहलीज पर खड़ी हो गई थी लेकिन कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंदों पर 81 रन कि जुझारू पारी और सचिन के तेज तर्रार 95 गेंदों पर 96 रन ने 171 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाई।
टॉस टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने जीत और द.अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद अफ्रीकी टीम ने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन के 64 रन की बदौलत 50 ओवर 7 विकेट पर 244 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत के तरफ से राज लिम्बानी ने 3 विकेट और मुशीर खान ने 2 विकेट लिए नमन तिवारी और सौम्य पांडे को 1-1 सफलता हाथ लगी।
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 32 रन पर 4 विकेट गिर गए और भारत हार के कगार पर खड़ा था । 4 विकेटों में अर्शिन कुलकर्णी 12 रन, आदर्श सिंह 0,मुशीर खान 4 रन और प्रियांशु मोलिया 5 रन का विकेट शामिल था । लेकिन इसके बाद कप्तान उदय और सचिन ने जिम्मेदारी लेते हुए भारत को पांचवी बार अंडर19 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कराने में अहम भूमिका निभाई।
ग्रुप स्टेज के पहले तीनों मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया था। सुपर-6 में भी टीम इंडिया ने 2 मैच खेले और दोनों मुकाबलो में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम की नजर अपने छठे खिताब पर रहने वाली है। बता दें टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार जीता है। भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।