Team India in T-20 World Cup final after defeating England

इंग्लैंड को हराकर T-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, रोहित-अक्षर और कुलदीप बने जीत के हीरो

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IND vs END: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत (India) ने गत विजेता इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से मात देकर फाइनल (Final) में प्रवेश कर लिया है। भारत के तरफ से इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव ने लाजवाब खेल दिखाते हुए टीम को तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया है।

ये भी पढ़ेः T20-WC: द.अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

Pic Social Media

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और एक बार फिर विराट कोहली केवल 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ऋषभ पंत भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। 40 रन 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक तरफ से मोर्चा संभाला और 39 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला।

कप्तान का साथ सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 36 गेंद पर 47 रन बनाकर बेहतरीन अंदाज में दिया जिससे टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी। हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बनाये तो जड़ेजा ने 17 रन और अक्षर ने 10 रनों की अंत मे उपयोगी पारी खेल टीम का स्कोर 171 रन तक लेकर गए।

Pic Social Media

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान बटलर ने तेज शुरुआत दी और शुरुआत के 3 ओवर में ही 26 रन जोड़ डाले। लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित ने गेंद अक्षर के हाथों में दी और अक्षर ने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले ही गेंद पर बटलर का विकेट निकाकर टीम की झोली में डाला।

इसके बाद बुमराह ने अगले ही ओवर में फिल सॉल्ट को बोल्ड कर इंग्लैंड को दोहरे झटके दिए जिसके बाद टीम पूरे मैच में वापसी नहीं कर पाई। इंग्लैंड के तरफ से हैरी ब्रूक ने 25 रनों की पारी खेल टीम की उम्मीदों को जगाने की कोशिश जरूर की लेकिन कुलदीप यादव के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नही सका और पूरी टीम महज़ 103 रनों पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ेः T20-WC: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

Pic Social Media

भारत के तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 4 ओवर में 23 रन देकर बटलर, जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली का 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया तो वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर हैरी ब्रूक, सैम करन और क्रिस जॉर्डन को आउट किया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा तो 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।

आपको बता दे कि भारत (India) ने इंग्लैंड को हराकर 2022 में मेलबर्न में मिली हार का बदलना लेने में कामयाब हुई और तीसरी बार फाइनल का टिकट प्राप्त किया। टीम इंडिया इससे पहले 2007 टी20 विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है जिसमे पाकिस्तान को हराकर फाइनल का खिताब जीता था तो वहीं दूसरी बार 2014 के फाइनल में प्रवेश किया था जहां श्रीलंका ने भारत को हराकर फाइनल जीता था। अब टीम इंडिया का सामना 29 जून को द.अफ्रीका से रात 8 बजे से होगा।

Pic Social Media