Team India: 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टीम को घोषणा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने की जिसमे तीनों ही फॉर्मेट वनडे,टेस्ट और टी-20 (T-20) के लिए अलग-अलग कप्तानों के नाम की घोषणा की गई है।
ये भी पढे़ंः टीम इंडिया के साथ खड़ी रहेगी ‘दीवार’..BCCI ने दिया बड़ा तोहफ़ा
ये भी पढ़ेंः किंग कोहली को क्या हो गया..क्रिकेट छोड़ देंगे क्या?
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 से आराम दिया गया है जिसकी वजह से ये तीनों खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट मैच में ही खेलते हुए नज़र आएंगे। इसलिए रोहित शर्मा को टेस्ट केवल टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे तो वहीं केएल राहुल को वनडे में कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैच में कप्तानी कर रहे हर सूर्यकमार यादव को साउथ अफ्रीका टूर के लिए टी-20 में भी कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
3 वनडे के लिए भारत की टीम
केएल राहुल(कप्तान) ,ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।