T20-WC: अमेरिका से नहीं इन 6 भारतीयों से हारा PAK, सोशल मीडिया पर लूटी वाहवाही

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC 2024: टी20 विश्व कप में 9 जून को होने वाले भारत पाकिस्तान मैच से पहले अमेरिका (America) ने बड़ा और ऐतिहासिक उलटफेर करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) जैसी मजबूत टीम को हरा कर बड़ा झटका दिया है। इस जीत के साथ जहां अमेरिका की हर तरफ वाहवाही हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाक टीम का सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले PAK को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

लेकिन अमेरिका (America) से मिली पाक टीम को हार के बाद सोशल मीडिया पर उन 6 भारतीय मूल के खिलाड़ियों की जमकर सराहना हो रही है जो उस 11 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने ने पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं USA के स्‍क्वॉड में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इनमें कप्‍तान मोनांक पटेल के अलावा सौरभ नेत्रवलकर, नीतीश कुमार, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केंजिगे, मिलिंद कुमार और निसर्ग कुमार शामिल हैं।

USA की जीत के हीरो मोनांक पटेल (Monank Patel) रहे। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। USA के कप्‍तान ने 131.58 की स्‍ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 1 छक्‍का जड़ा। मोनांक की इस पारी की बदौलत USA मुकाबले को टाई कराने में सफल रहा। मोनांक के अलावा नीतीश कुमार ने 14 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। गेंदबाजी में भी भारतीय मूल के प्‍लेयर्स का जलवा देखने को मिला। यही कारण रहा क‍ि पाकिस्‍तान टीम बड़ा स्‍कोर बनाने में सफल नहीं हो सकी।

USA के गेंदबाज नोस्टुश केंजिगे (Nostush Kenzige) ने अपने कोटे के 4 ओवर में 7.50 की इकॉनमी से 30 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। इसके अलावा सौरभ नेत्रवलकर ने भी काफी कंजूसी से गेंदबाजी की। उन्‍होंने 4 ओवर में सिर्फ 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हरमीत सिंह ने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन दिए और उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला। साथ ही जसदीप सिंह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्‍होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 12.30 की इकॉनमी से 37 रन लुटाए। इस दौरान उन्‍हें 1 सफलता भी मिली।

टीम के कप्तान और मैच के हीरो रहे मोनांक पटेल का जन्म तो वैसे भारत के गुजरात राज्य में हुआ है। लेकिन वे खेलते अमेरिका के लिए हैं। पटेल का जन्म 1 मई 1993 को आनंद गुजरात, भारत में हुआ था। उन्होंने अंडर-16 और अंडर-18 स्तर पर गुजरात के लिए खेल। पटेल को 2010 में ग्रीन कार्ड मिला और 2016 में वे स्थायी रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए। मई 2024 में, मोनांक को 2024 आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम का कप्तान नामित किया गया था।

Pic Social Media

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सुपर ओवर डालने वाले नेत्रवलकर ने मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए। उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के अंडर-19 क्रिकेटर्स जोस बटलर, जो रूट, बेन स्टोक्स को गेंदबाजी की जो न्यूजीलैंड में विश्व कप खेल रहे थे। नेत्र उस समय जयदेव उनादकट और पंजाब के संदीप शर्मा के साथ गेंदबाजी करते थे, लेकिन मुंबई में सिर्फ अच्छा होना ही काफी नहीं होता बल्कि सर्वश्रेष्ठ होना पड़ता है।

ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग करने के बाद नेत्र को अमेरिका की कोर्नेल यूनिवर्सिटी में एमएस करने के लिए वीफा मिला। वह क्रिकेट से कभी अलग नहीं हो सके और अमेरिकी क्रिकेट में हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने सुर्खियां बंटोरी।

भारत हो या अमेरिका, नीतिश कुमार के लिए यह अच्छा समय है। 2011 में जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के छक्के ने भारत को विश्व कप दिलाया और विराट कोहली उभरते सितारे थे तब स्कूल में पढ़ने वाले नीतीश ने कनाडा के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 साल 283 दिन की उम्र में 50 ओवर्स का विश्व कप खेलकर सबसे युवा खिलाड़ी होने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। तेरह साल बाद हारिस रऊफ की आखिरी गेंद पर उनका चौका उनके करियर का सबसे सुनहरा पल था।

न्यूजर्सी में जन्में और पंजाब के पिंड में बड़े हुए जसप्रीत मौके की तलाश में किशोर उम्र में अमेरिका लौटे थे। उन्हें 2015 में वेस्टइंडीज खेलने गई अमेरिकी टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कठोर मेहनत शुरू की और 2016 में श्रीलंका में प्रथम श्रेणी मैच खेलकर उन्होंने अपने खेल को निखारा। पाकिस्तान के अली खान के साथ वह अमेरिका के तेज आक्रमण की धुरी हैं।

उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) का कीमती विकेट लिया। इसके अलावा तमिल के रहने वाले नोस्तुष केंजिगे और सिक्किम के तरफ खेलने वाले मिलिंद कुमार और हरमीत सिंह का पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने बड़ा अहम रोल रहा है।