T20-WC: भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच आज, खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रही टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में आज भारतीय टीम अभ्यास मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत (India) का मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) से भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी20 विश्व कप कप से पहले भारतीय टीम के लिए अपने सभी हथियार चेक करने का आखिरी मौका है।
ये भी पढ़ेः दुनिया के सबसे अमीर देश में क्यों खेला जाएगा T20 वर्ल्डकप, खबर पढ़िए..खेल समझ जाएंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
यह मैच दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) महाकुंभ की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम 26 मई को अमेरिका पहुंची और मुकाबले से पहले कुछ अभ्यास सत्रों में भाग लिया ताकि खुद को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर सके। भारतीय टीम के सभी सदस्य देश में पहुंच चुके हैं, सिवाय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जो मैच से पहले जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।

हालांकि, मैच में उनकी भागीदारी अभी भी सवालों के घेरे में है। दूसरी ओर, बांग्लादेश का अमेरिका के खिलाफ पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन, इस आयोजन से पहले उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें अमेरिका के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau Cricket Stadium) में खेले जाने वाले अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल बल्ले से प्रभावी योगदान देकर प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। वहीं, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज घातक गेंदबाजी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह का साथी बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

टी20 विश्व कप के लिए चुने गए सभी साथी खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नियमित प्लेइंग 11 के सदस्य हैं। हालांकि, टीम को विश्व कप के 13 साल के सूखे को खत्म करने के लिए सही संयोजन चुनना होगा। इस स्थिति में यह अभ्यास मैच काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

Pic Social Media

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को यशस्वी जायसवाल के मामले में विवेकपूर्ण निर्णय लेने की जरूरत होगी। लय में होने के बावजूद उनका प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण शिवम दुबे हैं। जायसवाल के अंतिम एकादश में जगह बनाने पर दुबे जैसे पावर-हिटर का पत्ता कट सकता है।

ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, वार्मअप में श्रीलंका को 15वें नंबर की टीम ने दी मात

दरअसल, जायसवाल के बाहर रहने से विराट कोहली (Virat Kohli) को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। वहीं, डेथ ओवर्स में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले शिवम दुबे भी टीम में जगह बना सकते हैं।

वहीं, टीम को हार्दिक पांड्या से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह इस मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण करते नजर आएंगे। इसमें उनका साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज देंगे। दोनों आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे थे। ऐसे में इस मैच में दोनों के पास अपनी लय में वापसी का सुनहरा मौका होगा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

बांग्लादेश: नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिट्टन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद।