T20-WC: बुमराह को मिला नया नाम, जीत के बाद कप्तान रोहित ने कह दी बड़ी बात

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। भारतीय टीम के 119 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी और भारत (India) को 6 रनों से जीत हासिल हुई। बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी बुमराह ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

ये भी पढ़ेः BAN ने SL पर दर्ज की T20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, हसरंगा की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह को ‘जीनियस’ करार देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप में आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखे।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘बुमराह के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। उनके बारे में बहुत अधिक बात नहीं करूंगा। हम चाहते हैं कि वह पूरे विश्व कप में इसी तरह की मानसिकता के साथ खेलें। वह जीनियस हैं और यह हम सभी जानते प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जीत का राज बताते हुए कहा, “जीतकर अच्छा लग रहा है।

हमें लगा कि बल्लेबाजी में हमने कम रन बनाए हैं, लेकिन सूरज निकलने के बाद विकेट बेहतर हो गया था। हमने अनुशासन बनाए रखा, इसलिए जीतकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने ज्यादा से ज्यादा सीम का इस्तेमाल करने का प्रयास किया और मेरे प्रयास सफल भी रहे, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं क्योंकि काफी अच्छा सपोर्ट मिला और क्राउड में जबरदस्त एनर्जी दिखी। हम वर्तमान पर फोकस करते हैं। हमने वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में अच्छा खेल दिखाया है।”

Pic Social Media

भारत (India) ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर केवल 119 रन लगाए थे, ऐसी स्थिति में पूरा भार गेंदबाजों के का कंधों पर आ गया था। पाकिस्तान एक समय 73 रन के स्कोर पर केवल 2 विकेट गंवा कर मजबूत स्थिति में था, लेकिन अगले 29 रन के अंदर पाक टीम ने 5 विकेट गंवा दिए और रन भी नहीं बना पाए। भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे बड़ा रहा, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।