Swiggy

Swiggy: नोएडा-दिल्ली-गुरुग्राम को Swiggy का दिवाली गिफ्ट

Trending
Spread the love

दिल्ली- NCR के लोगों को Swiggy ने दिया दीवाली गिफ्ट

Swiggy: फेस्टिव सीजन पर नोएडा-दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को Swiggy ने बड़ा गिफ्ट दे दिया है। आपको बता दें कि Swiggy ने अपने Instamart नाम के ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Grocery Delivery Platform) के माध्यम से दिल्ली NCR में एक नई सर्विस शुरू कर दी है। Swiggy के इस सर्विस की मदद से अब आप किसी भी समय, दिन या रात, फ्री में किराने का सामान और दूसरी जरूरी चीजें घर पर ही मंगा सकते हैं। यह सर्विस Swiggy ने त्योहारों के मौसम के लिए शुरू की है जिससे लोगों को जरूरी चीजें जल्दी से घर पहुंचाई जा सकें।
ये भी पढ़ेंः दर्दनाक! Mumbai में मैनेजर ने अटल सेतु से लगाई छलांग..पत्नी को मौत से पहले मैसेज

Pic Social media

स्विगी ने किया यूजर्स को दिया दीवाली का तोहफा

दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा (Noida) में रहने वाले लोग अब किसी भी समय, दिन या रात, वो भी एकदम मुफ्त में किराने का सामान और दूसरी जरूरी चीजें घर पर ही मंगा सकते हैं। Swiggy Instamart के ग्राहकों को अब डिलीवरी के लिए कोई extra चार्ज नहीं देना पड़ेगा। ये नया ऑफर Swiggy ने इसलिए शुरू किया है जिससे लोगों को घर बैठे सामान मंगाना आसान हो जाए।

ये भी पढ़ेंः ये बैंक UPI पर दे रहा है 7500 कैश बैक..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

जानिए क्या क्या रात में करते हैं लोग ऑर्डर

स्विगी ने एक मजेदार ट्रेंड्स भी शेयर किया है, जो बताता है कि देर रात लोग क्या-क्या शॉपिंग करते हैं। Swiggy के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लोग चिप्स, भुजिया और आइसक्रीम जैसी चीजें मंगाते हैं। इसके साथ ही लेट नाइट लोग सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स और पान कॉर्नर से प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। वहीं सुबह के समय दूध और अंडों की शॉपिंग सबसे ज्यादा होती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

साथ ही उन्होंने एक मजेदार विज्ञापन भी शेयर किया है, जिसमें ओए लकी लकी ओए का धांसू गाना बजता है। यह गाना दिखाता है कि स्विगी कैसे आपके मनचाहा सामान लाकर आपको खुश कर सकता है। उन्होंने बीयॉन्ड स्नैक्स के साथ हाथ मिलाया है और उनके केले के चिप्स भी विज्ञापन में दिख रहे हैं।