Suryakumar Yadav

मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ेंगे सूर्या! इस टीम के बनेंगे कप्तान

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

सूर्या को भारत की कमान मिलने के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच मच गई खलबली

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा का टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है। सूर्या 27 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। लेकिन सूर्या को भारत की कमान मिलने के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchises) के बीच खलबली मच गई है और कई टीमों ने तो उन्हें कप्तानी का ऑफर तक दे दिया है।
ये भी पढ़ेः टीम चयन में चली गौतम ने बड़ी चाल, अय्यर सहित KKR के इन खिलाड़ियों को दिया मौका

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस तरह से सूर्या को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है, वैसा ही कुछ अब मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी भी कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार सूर्या के टी-20 कप्तान बनने में जितना अहम भूमिका गंभीर और अगरकर ने निभाई है, उतना ही रोहित ने भी निभाई है।

यही कारण है कि हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया गया है। दूसरी ओर अब सूर्या के कप्तान बनने से मुंबई की टीम भी अब हार्दिक की जगह सूर्या को कप्तान बनाने को लेकर विचार कर सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हो सकता है कि सूर्या किसी और टीम में जाने के बारे में सोचे।

इस साल जब मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाने की घोषणा की थी, उसके बाद से ही इन दोनों खिलाड़ियों के बीच संबंध खराब हो गए थे। वहीं सूर्या को रोहित का करीबी माना जाता है। यही नहीं वह गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर के उपकप्तान भी रहे हैं।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजीव गोयनका की बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ था। तभी से सूर्या के एलएसजी में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी।उनके लखनऊ से जुड़ने की ही नहीं बल्कि कप्तान के तौर पर खेलने की भी उम्मीद है। क्योंकि अब सूर्या भारत के नए टी20 कप्तान हैं।

ये भी पढ़ेः IPL में होगी गौतम अडानी की ग्रैंड एंट्री! इस चैंपियन टीम पर करेंगे कब्जा

सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की और 2 गंवाए। सूर्या ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कप्तानी की। इसके अलावा सूर्या ने रणजी ट्रॉफी के 6 मैचों में मुंबई की कमान संभाली है। इन मैचों में मुंबई को 1 में जीत मिली, 2 गंवाए और बाकी 3 मैच ड्रॉ हुए।

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि आईपीएल में उन्हें ज़्यादा कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। सूर्या ने आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।