Jyoti Shinde,Editor
नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority) के इंजीनियरिंग विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-49 से सिटी सेंटर को जोड़ने वाले मार्ग पर मात्र 500 मीटर की ही दूरी पर तीन यू-टर्न बनाकर जनता के टैक्स की बर्बादी की गई। सेक्टर-41-50 के बीच बने यू-टर्न पर विपरीत दिशा में दौड़ने वाले वाहनों से लगातार हादसे भी हो रहे थे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West के महागुन मंत्रा2 का हाल देख लीजिए
जिसकी शिकायत करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने रविवार रात करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए इस यू-टर्न को अब बंद कराया है। अब सेक्टर-49 की ओर से आने वाले वाहनों को सेक्टर-50 की तरफ जाने के लिए सिटी सेंटर अंडरपास के ऊपर बने यू-टर्न से होकर गुजरना होगा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: इस सोसायटी के 5 हजार परिवार लाचार
प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही की लापहरवाही के कई नमूने शहर की अन्य सड़कों पर भी देखे जा सकते हैं। प्राधिकरण कई जगह यू-टर्न गलत बना दिए गए हैं। जिसके कारण पब्लिक शॉर्टकट के चक्कर में गलत दिशा में वाहन दौड़ाकर इन्हीं यू-टर्न से होकर गुजरती है। जिसके कारण जाम और हादसें आये दिन होते रहते है। सेक्टर-41-50 के बीच यू-टर्न से भी इसी तरह की शिकायतें मिल रही थीं। सिटी सेंटर की ओर से सेक्टर-39 जाने वाले लोग इस यू-टर्न से विपरीत दिशा में प्रवेश करके जा रहे थे। सिर्फ वाहन ही नहीं पैदल यात्री भी सेक्टर-50 मार्केट जाने के लिए फुटओवर ब्रिज छोड़कर यू-टर्न के रास्ते सड़क पार करते थे। जिसके कारण यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। आपको बता दें कि लगातार हो रहे हादसे को देखते हुए लंबे समय से इस यू-टर्न को बंद करने की मांग उठाई जा रही थी।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने जानकारी दी कि इस यू टर्न से 200 मीटर आगे सिटी सेंटर अंडरपास के ऊपर अब यू-टर्न की व्यवस्था की गयी है। ऐसे में मार्केट के सामने यू-टर्न बनाने की आवश्यकता नहीं थी। लोगों की शिकायतें और लगातार हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए इस यू टर्न को अब बंद करा दिया गया है। इस यू-टर्न पर भारी वाहनों को रोकने के लिए ओवरहाइट बैरियर भी लगाया गया था, जिसे हटवा दिया गया है। फिलहाल इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया है। प्राधिकरण से इसे स्थायी तरीके से बंद करने के लिए पत्राचार भेजा गया है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi