ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से बड़ी ख़बर आ रही है। ख़बर इसलिए भी बड़ी है क्योंकि ये यहां के निवासियों के आत्मसम्मान से जुड़ा है।
आरोप है कि एक गार्ड जिस पर रेजिडेंट्स के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। मैनेजमेंट उसे बाहर का रास्ता दिखाने की जगह उसकी तैनाती पर अड़ियल रुख अख्तियार किया हुआ है। इस बाबत सोसायटी के निवासियों ने मैनेजमेंट को कई ईमेल लिखे लेकिन सब ढाक के तीन पात। लेकिन अब रेजिडेंट्स भी आर-पार के मोड में आ गए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
ख़बर को समझने के लिए आपको थोड़ा सा पहले लिए चलते हैं। दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही बुनियादी मांगों को लेकर सुपरटेक इकोविलेज-1 में 40 दिनों से चला आ रहा आंदोलन ख़त्म हुआ। लेकिन आंदोलन के बीच में ही एक गार्ड की बदसलूकी सामने आई थी।
आरोप है कि गार्ड ने सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले निवासी से बदसलूकी की। हालांकि उस समय मामले को रफा-दफा कर दिया गया। लेकिन आज हैरान करने वाली ख़बर ये है कि जिस गार्ड ने रेजिडेंट्स के साथ बदसलूकी की ..उसी गार्ड को वापस नौकरी पर रख लिया गया है।
ऐसे में सोसायटी के निवासियों का सवाल ये कि- क्या सुपरटेक मैनेजमेंट की नज़र में रेजिडेंट्स से ज्यादा गार्ड की अहमियत है। क्या ऐसे गार्ड को बाहर नहीं निकाला जा सकता जिसने रेजिडेंट्स के साथ बदतमीजी करने की हिम्मत की। सवाल कई हैं। लेकिन इसका जवाब मैनेजमेंट के पास नहीं है।