बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकवोलिज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि B8-B9 के सामने के पार्क में झूला के पास के इस बिजली के पोल में (पोल संख्या 139) में परसो रात 11 तारीख से करंट आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Partala Flyover की सड़क धंस गई!..देखिए तस्वीर
आरोप है कि मौके पर मौजूद गार्ड को बिजली का झटका लगा जिसके बाद उसने 11 तारीख की रात में फैसिलिटी में शिकायत की। अगले दिन इलेक्ट्रिशियन इसे ठीक करने आया लेकिन हुआ नहीं। गार्ड ने फिर फैसिलिटी में फोन किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 13 जुलाई को गार्ड ने फिर शिकायत की। लेकिन कुछ नहीं।
ये भी पढ़ें: Yamuna Flood: दिल्ली में ‘बाढ़’ और ‘बाघ’ एक साथ..देखिए वीडियो
आरोपों के मुताबिक 13 जुलाई की शाम एक महिला रेजिडेंट को भी बिजली का झटका लगा। फिर इसकी शिकायत की लेकिन सब बेकार।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही B8-004 फ्लैट रेज़िडेंट के 5-6 साल के छोटे बच्चे को बिजली का करंट लगा था..जैसे तैसे मौके पर मौजूद गार्ड ने बच्चे को बचा लिया। बावजूद इसके इस खंभे में करंट की समस्या अभी तक कायम है। सवाल यही है कि क्या फैसिलिटी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है