चिलचिलाती गर्मी लेकिन जोश में कोई कमी नहीं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech ecovillage-1) में पिछले 29 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है। लेकिन क्या मजाल जो आंदोलनकारियों के हौसले टस से मस हो जाए।
ये भी पढ़ें: खुशख़बरी..सुपरटेक के 20 हज़ार खरीददारों को मिलेगा अपना घर
जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहा है..शांतिपूर्ण आंदोलन और भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। लेकिन यहां के निवासियों ने भी ठान लिया कि जब तक आखिरी सांस है..अन्याय के ख़िलाफ लड़ते रहेंगे..आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा।
5 मई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी में पुलिस की मध्यस्थता के बीच निवासियों की बिल्डर प्रबधंन के साथ हुई बैठक विफल रही। मैनेजमेंट ने निवासियों की मांगों को लेकर एक भी ठोस वादा नहीं किया। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: पारा 40 के पार लेकिन एक्सटेंशन के फ्लैट खरीदारों का जोश बरकरार
ये भी पढ़ें: Noida एक्सटेंशन के फ्लैट खरीदारों की हुंकार..अब होगा आर-पार