“कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…’! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 ने। जहां रहने वाले आंदोलनकारी पिछले 27 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन..अपने हक के लिए..आंदोलन पूरी सोसायटी के लिए..आंदोलन बच्चों के भविष्य के लिए।
ये भी पढ़ें: शिव नादर के छात्र अनुज की मौत से पहले का वीडियो
रेजिडेंट्स का आरोप है कि 13 साल बीत जाने के बाद भी कई लोगों को पजेशन तक नहीं मिला है। जिन्हें पजेशन मिल गया है उनके फ्लैट की रजिस्ट्री तक नहीं हुई है। बिजली का लोड बढ़ाने और पार्किंग के नाम पर मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida: इस सोसायटी में सोते हुए गार्ड पर जानलेवा हमला..देखिए वीडियो
गर्मी के दिनों में बिजली की दिक्कत तो आम बात है। मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे वो आंदोलन को मजबूर हो गए हैं। इरादे साफ हैं..जब तक मांगें नहीं मान ली जाती..आंदोलन यूं ही चलता रहेगा..आगे बढ़ता रहेगा।